21 अगस्त को वनबंधु परिषद चेन्नई महिला समिति ने वरिष्ठ नागरिक दिवस का आयोजन किया। इस आयोजन में समिति ने उन युगल को आमंत्रित किया जिन्होंने अपनी शादी के साठ वर्ष पूर्ण कर लिए थे।
कुल 8 युगल इस कार्यक्रम में शामिल हुए । इनके मनोरंजन के लिए समिति ने अंताक्षरी और कुछ प्रश्न उत्तर तैयार किए जिसमें उन्होंने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
सभी वरिष्ठ सदस्यों से उनकी पसंदीदा फिल्म एवं उनके पसंदीदा हीरो हीरोइन के बारे में पूछा गया और उन्हीं से संबंधित कुछ गाने बनाकर उनके सामने प्रस्तुत किए गए। 60 साल की यह यात्रा अपने सह भागी के साथ कैसी रही? कुछ खट्टी मीठी यादें थीं , जिन्हें सभी युगल ने हमारे साथ साझा किया ,और यह भी बताया की सफल वैवाहिक जीवन के लिए क्या आवश्यक है। सबसे वरिष्ठ तो वह युगल था जिसने अपनी शादी के 72 साल पूर्ण किए l सभी युगल जोड़ियों ने कार्यक्रम को बहुत ज्यादा सराहा।
सभी वरिष्ठ नागरिकों को चेन्नई महिला समिति ने एक छोटी सी भेंट भी दीl इस कार्यक्रम में समिति के सभी सदस्यों के साथ राष्ट्रीय महिला समिति के पदाधिकारी उपस्थित थेl समिति के अध्यक्ष श्रीमती दीपाली महता ने सभी का स्वागत किया। अध्यक्ष श्रीमती दीपाली मोहता ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में करुणा मोहता ,सपना माहेश्वरी, रश्मि चांडक ,मृदुला झंवर, वीणा झंवर सृष्टि फोमरा, कविता गर्ग एवं पूरी सीनियर सिटीजन टीम का सहयोग रहा