जैन विद्याश्रम, पुलल् के परिसर में हुआ उद्घाटन
जैन विद्याश्रम, पूलल् के परिसर में महाश्रमण ब्लॉक का जैन संस्कार विधि से लोकार्पण हुआ।
इस अवसर पर आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती उग्रविहारी, तपोमूर्ति मुनि श्री कमलकुमारजी ने संबोधित करते हुए कहा की जैन संस्कार विधि अल्पआरंंभी, अल्पपरिग्रही, मितव्ययी हैं।
जैन श्रावक ही नहीं अपितु जैनेत्तर समाज के लिए भी यह विधि उपयोगी, महत्वपूर्ण हैं। इसमें पावन मंगल मंत्रोच्चार के साथ परिसर को मंगलमय बना संस्कार विधि करवाई जाती हैं। *यह विधि हिंसा के अल्पीकरण के साथ वातावरण, प्रदूषण को भी शुद्ध बनाती हैं।*
मुनि श्री के मंगल पाठ के बाद अभातेयुप संस्कारक श्री पदमचन्द आंचलिया, श्री स्वरूपचन्द दाँती, श्री गजेंद्र खाँटेड, श्री हनुमान सुखलेचा, श्री पुखराज पारख, श्री संतोष सेठिया ने शुभारंभ संस्कार प्रारम्भ करवाया।
महाश्रमण ब्लॉक के निर्माणकर्ता श्रीमति सूरजबाई नथमल डागा एवं श्रीमति मैनाबाई जुगराज डागा की पुण्य स्मृति में श्री मदनलाल, श्री गणपतराज, श्री जसवंतराज, श्री अशोककुमार, श्री सुरेशकुमार, श्री रमेशकुमार डागा चेन्नई कंटालिया परिवार द्वारा मंगल भावना पत्रक की स्थापना की। संस्कारक श्री हनुमान सुखलेचा एवं श्री पुखराज पारख ने सभी के तिलक लगाकर मौली बांधी। भगवान महावीर स्तृति, लोगस्स ध्यान, मंगल भावना के स्मरण के साथ, संस्कारकों द्वारा शुभ मंगलमय भावनाएँ सम्प्रेषण के बाद डागा परिवार को मंगल भावना पत्रक भेंट किया गया। वृहद् मंगल पाठ के साथ शुभारम्भ संस्कार परिसम्पन्न हुआ।
श्री अशोक डागा ने डागा परिवार की ओर से जैन संस्कार विधि द्वारा शुभारंभ संस्कार परिसम्पन्न कराने के लिए सभी संस्कारकों का आभार ज्ञापन किया। जैन विद्याश्रम के संस्थापक श्री किशनलाल चौरडिय़ा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस *महाश्रमण ब्लॉक में पुस्तकालय, योगा एवं ध्यान कक्ष चलाया जाएगा।*
आपने इस अवसर पर एक *प्रज्ञा केंद्र प्रारंभ करने की भी घोषणा की। इस प्रज्ञा केंद्र में जैन संप्रदाय के कोई भी साधु-साध्वी विहार करते हुए आए तो वे यहां विराज सकते हैं।* आपने उद्वारमना दानदाता डागा परिवार को भी साधुवाद प्रेषित किया।
इस अवसर पर श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा अध्यक्ष श्री विमल चिप्पड़, जैन विद्याश्रम सहमंत्री संपतमल बागमार, कोषाध्यक्ष अमृतलाल डागा, महिला मण्डल मंत्री श्रीमती गुणवंती खांटेड़, तेयुप अध्यक्ष श्री रमेश डागा, उपाध्यक्ष श्री मुकेश नवलखा, श्री गजेंद्र खाँटेड, मंत्री श्री विशाल सुराणा, सहमंत्री श्री संदीप मूथा सहित तेयुप चेन्नई के अनेक साथी एवं समाज के गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित थे।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई