Share This Post

Featured News / Khabar

बीजेएस की स्मार्ट गर्ल कार्यशाला संपन्न

माइक्रोलैब्स द्वारा प्रायोजित चार महाविद्यालयों की 750 छात्राओं को किया प्रशिक्षित..

बेंगलूरु। भारतीय जैन संघटना (बीजेएस) द्वारा युवतियों के सक्षमीकरण के लिए चलाई जा रही अहम स्मार्टगर्ल योजना के तहत शहर के चार महाविद्यालयों में कार्यशालाओं का आयोजन कर करीब 750 से अधिक छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया।

जिसमें सर्वसमाज की बेटियों को आत्मविश्वास बनाए रखने, प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करने व आत्मरक्षा के विविध टिप्स सहित सामाजिक जीवन में किस प्रकार वे संवेदनशील बनकर अपने व्यावहारिक ज्ञान को मजबूूत रखकर आगे बढ़ सकती है, के बारे में 12 प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

संघटना के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश लुनावत ने बताया कि माइक्रोलैब्स ग्रुप (सुराणा परिवार) द्वारा प्रायोजित इस दो दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रफुल्ल पारेख ने बतौर अतिथि वक्ता शिरकत की। उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों को समय की आवश्यकता बताते हुए अपने विचार व्यक्त किए।

लुनावत ने बताया कि बेहद सफलता के साथ संपन्न हुई इस कार्यशाला से छात्राओं में मजबूत आत्मबल व उत्साह देखा गया। लुनावत ने यह भी बताया कि शहर के चार महाविद्यालयों में क्रमशः बसवनगुड़ी व किंगेरी के सुराणा काॅलेज, विजयनगर के सर्वघ्न पीयू काॅलेज, वीवीपुरम स्थित वीईटी में बीजेएस के प्रदेशाध्यक्ष एवं प्रशिक्षक दिनेश पालरेचा, प्रकाश गुलेच्छा, राजेश सिसोदिया, शर्मिला धोका, भाविका शाह, श्वेता बागमार, रमेश पटावरी, श्रीमती एसपी मालानी, श्रीमती सीमा, आशा छाजेड़, कांति सालेचा व दीपक धोका ने प्रशिक्षण दिया।

बीजेएस के बेंगलूरु रीजन द्वारा आयोजित इस कार्यशाला की संयोजिका श्रीमती शर्मिला मेहता के संयोजन के हुए इस कार्यक्रम में बीजेएस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रफुल पारेख, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश लुणावत, प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेश धोका, बेंगलूरु रीजन अध्यक्ष विनोद पोरवाल, प्रदेश सहमंत्री उत्तम बांठिया,मधु तातेड़, बीजेएस की स्मार्टगर्ल प्रोजैक्ट की रीजन प्रमुख मधु गुलेच्छा, देवेंद्र तातेड़, अशोक बंबोली, भागचंद हिरण, दिलीप पिरगल, संजय चोपड़ा, सुधीर ओस्तवाल, विपुल मकाणा, लोकेश तातेड़, संदीप सोलंकी, रानमल गुलेच्छा, सुनीता बाफना, पूनम जैन, विकास बाफना, राखी पालगोता, रेणु रांका व सुनीता मरलेचा ने विभिन्न महाविद्यालयों में अपनी उपस्थिति के साथ छात्राओं से रूबरू होकर संवाद भी किया साथ ही विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोग किया।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar