Share This Post

Featured News / Featured Slider / ज्ञान वाणी

जब तक इंसान को बोलने की कला ना आए तब तक इंसान दुनिया में स्थापित नहीं हो सकता: उपप्रवृत्तिनि संथारा प्रेरिका सत्य साधना जी

जब तक इंसान को बोलने की कला ना आए तब तक इंसान दुनिया में स्थापित नहीं हो सकता: उपप्रवृत्तिनि संथारा प्रेरिका सत्य साधना जी

हमारे भाईन्दर में विराजीत उपप्रवृत्तिनि संथारा प्रेरिका सत्य साधना जी गुरुणी मैया साता पूर्वक विराजमान है। वह रोज हमें प्रवचन के माध्यम से नित नयी वाणी सुनाते हैं। वह इस प्रकार हैं
बंधुओं जैसे कि आज आचार्य सम्राट श्रीआनंद ऋषि जी महाराज साहब के जीवन चरित्र के बारे में बताया। उनकी पुण्यतिथि के उपलक्ष में 50 बैले एवं तेले की तपस्या हुई।

मैं सभी का सम्मान किया गया और प्रश्न मंच भी रखा गया उसमें सो लेडीस ने पार्टिसिपेट किया
एवं धर्म ज्ञान की गंगा बह रही है हमारे गुरु णीजी के आशीर्वाद से इंसान की जिंदगी में लोकप्रियता पाने का रिश्तो को बनाने का समाज के नवनिर्माण का अगर कोई आधार है तो वह इंसान का जवाब ही है। जब तक इंसान को बोलने की कला ना आए तब तक इंसान दुनिया में स्थापित नहीं हो सकता।

तैरने की कला सिख कर डूबता हुआ तो बच सकता है खाना बनाना सीख कर कुकिग से बच सकता है पर बोलने की कला सीख पूरी दुनिया में दमखम के साथ स्थगित हो सकता है। जीभ सेनापति की तरह है जीभ अगर ठीक से इस्तेमाल करते हैं तो आपकी सुरक्षित रहेगी पर अगर जीभ का थोड़ा सा भी गलत इस्तेमाल किया वह बत्तीसी बाहर निकल आएगी।

सावधान सावधान जुबान के प्रति सावधान शरीर विज्ञान की व्यवस्था देखो की जीभ पर लगी चोट सबसे जल्दी ठीक होती है पर जीभ से लगी चोट सबसे देरी से ठीक होती है। हमें जीवन की बुनियाद ले लेनी चाहिए इंसान की अमृत होता है इंसान की जुबान में ही जहर होता है। इंसान की जुबान में ही गुलाब खिलते हैं और इंसान की जुबान से ही काटे बोले जाते हैं इसीलिए जब भी इंसान बोले सोच समझकर बोले ताकि किसी को दुख ना पहुंचे।

जैन दिवाकर महासती श्री कमला वती जी म. सा की सु शिष्या उप प्रवर्तीनी संथारा प्रेरक महासाध्वी गौरव श्री सत्य साधना जीमा. सा. आदी ठाना 7 का चातुर्मास अंबेश भवन में गतिमान है। इसमें कल के प्रोग्राम इस प्रकार से है।

1 कल दिनाक ,19.7.23बुधवार को संघ की तरफ से नियमित रूप से 12घंटे के( सुबह7से शाम7 बजे तक )अखंड जाप शुरू हो रहे हैं, जिस हेतु कल सुबह 7.15बजे चांदी के 5कलश एवम धन वृद्धि यंत्र की स्थापना संघ के सभी सदस्य, महिला मंडल, नवयुवक मंडल, बहु मंडल, कन्या मंडल के सभी सदस्यों के हाथो शुभ मूहर्त में की जावेगी। सो आप सभी इस प्रोग्राम हेतु ठीक समय पर अंबेश भवन में पधारे ।

2 जिन सदस्यों ने आनंद ऋषि जन्म जयंती के ऊपर आयोजित धर्म चक्र में भाग लेकर 3और 2, उपवास किए हैं उनके पारने की व्यवस्था संघ की तरफ से की गई हैं। सो कृपया बेले और तेले करने वाले कल सुबह पारने हेतु अंबेश भवन पधारे। *भयंदर संघ*

इसी भावना के साथ जय जिनेंद्र जय महावीर

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar