संयम शिरोमणि कर्मठ वक्ता प्रसन्नमना महासाध्वी श्री विमला जी म•
मालव वीर सिंहनी प्रवचन प्रभाविका श्री मंजीता जी म• आदि ठाणे 5
सोमवार दिनांक 15 जुलाई 2024, प्रातः 7:00 बजे
जैन स्थानक, कृष्णा विहार से विहार कर जैन स्थानक, सै• 21, रोहिणी* में प्रवेश करेंगी
हम श्री संघ की ओर से जैन समाज की *सभी बहनों* से अनुरोध करते हैं कि सभी बहने *प्रवेश वाले दिन प्रातः 7:15 बजे* सै• 20 में *श्री ज्ञान चंद जैन जी के घर (B2/185, शिव डेरी के सामने, सै• 20)* पर एकत्रित होने का भाव रखें और फिर वहां से प्रवेश यात्रा में सम्मिलित होने का प्रयास करें व श्री संघ कि शोभा को बढ़ाएं।
आप ससंघ/सपरिवार मांगलिक प्रवेश में सम्मिलित होकर गुरुओं के प्रति अपनी श्रद्धाभक्ति का परिचय दें व श्री संघ को सेवा का अवसर प्रदान कर कृतार्थ करें।
निवेदक-
*श्री एस• एस• जैन सभा*
*सै• 21, रोहिणी दिल्ली*
श्री सतपाल जैन (सिंघाना) (प्रधान)
श्री विनोद जैन (रिंढ़ाना )(महामंत्री)
एवं समस्त कार्यकारिणी
🙏🙏🙏