गुरू पदम अमर कुल भूषण श्रमण संघीय उप प्रवर्तक परम पूज्य श्री पंकज मुनि जी म. सा. की पावन दीक्षा जयंती 15 जनवरी को श्री एस. एस. जैन संघ, ओटेरी – कोसापेट के तत्वावधान में प्रात: नौ से साढे दस बजे तक आयोजित की जा रही है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए ओजस्वी वक्ता डॉ. श्री वरुण मुनि जी म. सा. ने बताया कि सेवा सुमेरू उप प्रवर्तक भोले बाबा श्री पंकज मुनि जी म. सा. का जीवन सेवा, सरलता, विनम्रता, मधुरता और सहजता का एक अनूठा संगम है। उत्तर भारतीय प्रवर्तक दादा गुरुदेव भण्डारी श्री पदम चंद्र जी म. सा. एवं श्रुताचार्य पूज्य प्रवर्तक गुरुदेव श्री अमर मुनि जी म. सा. के पावन श्री चरणों में आपने 15 जनवरी, 1984 के शुभ दिन अशोक विहार, दिल्ली में जैन भागवती दीक्षा अंगीकार की और लगभग 39 वर्षों से आप जप – तप, सेवा – साधना, स्वाध्याय के शिखरों पर आरोहन करते हुए स्व – पर कल्याण के मार्ग पर अग्रसर हैं।
यूं तो आपके जीवन में अनेकों सदगुण समाए हुए हैं फिर भी विशेष रूप से आपकी सरलता हर किसी का मन मोह लेती है । बच्चा हो, बुड्ढा हो या जवान हो आप सभी से बहुत ही मधुरता से मिलते हैं, सबके मन की बात सुनते हैं और आपके दर्शन मात्र से ही सभी को एक अनूठी प्रसन्नता की अनुभूती होती है।
सादा जीवन ऊच्च विचार की उक्ति को आप जीवन में चरितार्थ कर रहे हैं। पूज्य गुरुदेव के पावन श्री चरणों में आपने लगभग 8 वर्षों तक वर्षी तप की आराधना की, अनेक वर्षों तक आपने श्री ओली जी तप की साधना एवं अठाई तप की भी आराधना अनेक बार की है। आपकी पावन दीक्षा जयंती पर स्वर्ण संयम आराधक परम पूज्य श्री वीरेन्द्र मुनि जी म. सा. एवं दक्षिण धर्म प्राचारिका महासाध्वी श्री धर्म प्रभा जी म. सा., श्रमणी गौरव श्री स्नेह प्रभा जी म. सा. भी विशेष रूप से पधार रहे हैं। 15 जनवरी को ओटेरी – कोसापेट, जैन स्थानक के प्रांगण में सामायिक, जप – तप धर्म – ध्यान के द्वारा आपका ये संयम अभिनंदन समारोह आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर श्रीसंघ के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों ने चैन्नई के समस्त गुरू भक्तों से आहवान् करते हुए विनम्र निवेदन किया है कि सभी गुरू भक्तगण अधिक से अधिक संख्या में पधारें एवं पूज्य गुरू भगवन्तों के गुणगान के द्वारा अपने जीवन में पुण्यार्जन करें।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 का आपका यशस्वी चातुर्मास साहुकारपेट, चैन्नई में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ और उससे पहले 2021 का चातुर्मास ओटेरी – कोसापेट, जैन स्थानक के प्रांगण में ऐतिहासिक रूप से सम्पन्न हो चुका है।
इस अवसर पर पूज्य साधु – साध्वी भगवन्तों के मंगल प्रवचन होंगे एवं 14 जनवरी को मकर संक्रांति का भी भव्य आयोजन पूज्य गुरू भगवन्तों की पावन निश्रा में किया जा रहा है।