आचार्य श्री महाश्रमणजी* के सुशिष्य *मुनिश्री ज्ञानेन्द्रकुमारजी* एवं *मुनिश्री रमेशकुमारजी* के सान्निध्य में किशोर मंडल की नई टीम का शपथग्रहण का आयोजन हुआ।
मुनिश्री ने इस अवसर पर पावन पाथेय प्रदान करते हुए कहा कि किशोर अवस्था विकास की अवस्था है, उम्र के इस पड़ाव मे किशोर सम्यक् दिशा की ओर अग्रसर होने से वह अपना स्वयं का समग्र विकास कर सकता हैं, वे परिवार, समाज, देश की उन्नति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं|
मुनि श्री ने आगे कहा कि चेन्नई तेरापंथ किशोर मण्डल के सदस्य युवक परिषद् के साथ जुड़ कर अच्छा कार्य कर रहे हैं, वे आगे भी सामाजिक कार्यों के साथ आध्यात्मिकता कार्यों में सहभागी बनते हुए तप के क्षेत्र में भी आगे बढ़ते रहे|
तेयुप के अध्यक्ष श्री प्रवीण सुराणा ने नवगठित किशोर मण्डल की टीम को पद और गोपनियता की शपथ दिलाते हुए शुभकामनाएँ सम्प्रेषित की!
इस अवसर पर तेरापंथ सभाध्यक्ष श्री विमल चिप्पड़, तेयूप मंत्री श्री दिलीप भंसाली, अभातेयुप राष्ट्रीय एटीडीसी प्रभारी श्री भरत मरलेचा, तेयुप उपाध्यक्ष श्री मुकेश नवलखा, चेन्नई एटीडीसी प्रभारी विकास धोका, किशोर मंडल प्रभारी नितेश मरलेचा, सहप्रभारी मुकेश आच्छा कार्य समिति सदस्य श्री मुकेश कोठारी व गणमान्य श्रावक समाज उपस्थित था।
किशोर मंडल की नई टीम में
संयोजक – नमन सेठिया, सह संयोजक – तन्मय बोहरा, कार्यसमिति सदस्य हर्ष गादिया, तमन सियाल, मयंक रांका, सिद्धार्थ बम्बोली, अक्षित बम्बोली, जिनेश संचेती, रोहित नाहटा को मनोनीत किया गया!