साहुकारपेट, चेन्नई :- साध्वी अणिमाश्री के सान्निध्य में तेरापंथ सभा भवन में अणुव्रत समिति चेन्नई के तत्वावधान में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के तहत अणुव्रत प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया। साध्वी वृंद द्वारा मंगलाचरण से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। मुख्यवक्ता राकेश खटेड ने अणुव्रत की महत्ता उजागर करते हुए जीवन के विविध पहलुओं को सादगी पूर्ण जीवन के साथ किस प्रकार जोड़ा जा सकता है, इस पर प्रकाश डाला। मुंबई से पधारे पूर्व सभा मंत्री अजीत कोठारी द्वारा साध्वीश्रीजी के प्रति कृतज्ञता के स्वरों के साथ अपने भावों की अभिव्यक्ति दी गई।
साध्वी अणिमाश्री द्वारा मंगल उद्बोधन में अणुव्रत की प्रेरणा देते हुए कहा कि हमारे नवम् आचार्य श्री तुलसी द्वारा प्रदत्त असंप्रदायिक नैतिक आंदोलन ने आज नारी का सही सम्मान उसे प्रदान किया है। समाज की कुरीतियों रिवाजों पर प्रहार कर मानवता को मानव मात्र के लिए सुरक्षित करने का बीड़ा उठाया है। अणुव्रत जहां जीवन का आध्यात्मिक उन्नयन करवाता हैं, वही सामाजिक जीवन को भी उन्नत बनाता हैं।
तत्पश्चात अणुव्रत संबंधी कुछ प्रश्नों का प्रश्न मंच रखा गया। अणुव्रत विषय पर विभिन्न प्रश्नों के उत्तर परिषद् से प्राप्त हुए उन्हें अणुव्रत समिति चेन्नई द्वारा सम्मानित किया गया।
आज के प्रायोजक रमेश भंसाली का सम्मान अणुव्रत समिति द्वारा किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन कार्यक्रम की संयोजिका सुभद्रा लुणावत ने किया। इस कार्यक्रम में मंजू गेलड़ा, अशोक छल्लाणी, पंकज चौपड़ा, मनोज गादिया का पूरा सहयोग रहा। अजीत कोठारी का तेरापंथ सभा निवर्तमान अध्यक्ष विमल चिप्पड़, अणुव्रत समिति अध्यक्ष ललित आंचलिया, तेयुप मंत्री संतोष सेठिया, टीपीएफ अध्यक्ष राकेश खठेड़ ने सम्मान किया। साध्वीश्रीजी के मंगल पाठ के साथ कार्यक्रम मंगलमय वातावरण में संपन्न हुआ।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई







