मॉं पद् मावती एकासना प्रारंभ, 7० भाई-बहनो का सहभाग! “आत्माके अंदरही आद्यात्मिक सुख छिपा है! आत्मिक सुख के लिए जिनवाणी श्रवण करनी चाहिएँ- साध्वी डॉ. राजश्री जी का उद् बोधन! आकुर्डी-निगडी-प्राधिकरण श्री संघ के प्रांगण मे उपाध्याय पु. गुरुदेव पुष्करमुनीजी म.सा. की सुशिष्याएं डॉ. राजश्री म.सा. आदि ठाणा 4 का चातुर्मास सुचारू रुपसे जारी है !
आजसे मॉं पद्मावती के एकासन आजसे प्रारंभ हुये! 70 धर्मप्रेमी माताओंने एकासन आराधना की शुरुवात कर प्रत्याख्यान लिए! सौ. छायाजी मुनोत के 9 उपवासकी कल शनिवार को पछकावणी है!
30 जुलाई से गुरुआनंद चारित्र सप्ताह का आयोजन विविध कार्यक्रमोके माध्यमसे श्री संघ द्वारा किया गया है! यह जानकारी संघाध्यक्ष सुभाष ललवाणी ने दी!