महाराष्ट्र विधानसभा के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष श्री आण्णा बनसोडे आकुर्डी निगडी प्राधिकरण श्री जैन श्रावक संघ के पदाधिकारियों द्वारा सन्मानित! आज के नुतन वर्ष गुढीपाडवा के शुभ दिन के अवसर पर महाराष्ट्र विधानसभा के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष राष्ट्रवादी कॉंन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री आण्णासाहेब बनसोडे इनका आकुर्डी- निगडी- प्राधिकरण जैन श्रावक संघके अध्यक्ष श्री सुभाषजी ललवाणी इनके करकमलो द्वारा शाल व पुष्पगुच्छ देकर सन्मान किया गया!
इस अवसर पर श्री संघ के पुर्व अध्यक्ष जवाहर मुथा, कोषाध्यक्ष नेनसुख मांडोत, विश्वस्त दिलीप फिरोदिया, विश्वस्त नितिन छाजेड, सदस्य प्रसाद फिरोदिया उपस्थित थे! श्री आण्णा विधानसभा के उपाध्यक्ष पद पर बिनविरोध चुने गये! इस भेंट दरम्यान श्री आण्णा जी को भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव पर आकुर्डी स्थानक मे आयोजित समारोह में पधारने वाले बिनंती की गयी, ज्यों उन्होंने स्विकारी!