चेन्नई बना महायज्ञ का कंट्रोल रूम
तेरापंथ धर्मसंघ के युवाओं का संगठन है – अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद्। सेवा, संस्कार, संगठन रुपी त्रिआयामों के साथ यह धर्मसंघ के देश-विदेश के युवाओं में संघ और संघपति के प्रति समर्पण के साथ उनके सामाजिक विकास और आध्यात्मिक उन्नयन में संलग्न बना रहता है।
अभातेयुप द्वारा संस्कार के अन्तर्गत आत्मिक प्रसन्नता, कर्म निर्जरा के उद्देश्य से दिनांक 14 से 18 सितम्बर तक अखण्ड जप-तप महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। सभी शाखा परिषदें मिलकर जप तप महायज्ञ के माध्यम से एक नव इतिहास रचने जा रही है। इस कड़ी में चेन्नई में साध्वीश्री अणिमाश्रीजी की पावन सान्निध्य में 14 सितंबर से जप-तप महायज्ञ का शुभारम्भ हुआ।
चेन्नई परिषद् के तेयुप साथियों के साथ किशोर मण्डल भी इस अखण्ड 108 घंटे के महायज्ञ में अपनी आहुति दे रहा हैं। जप के साथ आहुति देने वाले साधक उपवास, सिर्फ सफेद वस्तु का आहार व अन्य खाध्य पर्दाथों त्याग, रात्रि भोजन त्याग और 13 द्रव्य की सीमा रुपी तप में भी यथायोग्य अपनी सहभागिता दर्ज करवा कर तपोयज्ञी बन रहे हैं।
देश भर में आयोजित इस महायज्ञ का कंट्रोल रूम सूरत के साथ चेन्नई को बनाया गया है। तपोयज्ञ के तमिलनाडु और केरल के राज्यप्रभारी संतोष सेठिया के साथ चेन्नई कंट्रोल रूम में अध्यक्ष मुकेश नवलखा, कंट्रोल रूम सयोंजक संदीप मूथा, कोमल डागा, संजय आच्छा, चेन्नई महायज्ञ सयोंजक दिलीप गेलड़ा, दिनेश बाफना, दीपक श्रीश्रीमाल, हरीश भण्डारी, किशोर मंडल से मयंक रांका, अनीश मरलेचा सहित तेयुप चेन्नई एवं किशोर मंडल की पूरी टीम इस कार्यक्रम को सुनियोजित तरीके से आयोजित करने में सलग्न बनी हुई है।
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के प्रचार प्रसार प्रभारी स्वरूप चन्द दाँती ने बताया कि शनिवार को 219 वें भिक्षु चरमोत्सव पर साध्वीश्री के सान्निध्य में तेरापंथ सभा भवन में प्रातःकालीन प्रवचन के समय तेरापंथ के आध्यप्रर्वतक आचार्य भिक्षु को भावांजलि दी जायेगी और रात्री में तुलसी संगीत मण्डल द्वारा धम्मजागरणा का आयोजन किया जायेगा।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई