भीलवाड़ा: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली स्नेह मिलन समारोह पर जैन समाज की मुख्य महिला मंडल शांति जैन महिला मंडल ने समाज सेवा योगदान देने वाली महिलाओ का शांति भवन मे किया सम्मान ।
महिला मंडल कि अध्यक्षा सुनीता बोरदिया मंत्री प्ररेणा लोढ़ा ने जानकारी देते हुये बताया कि शुक्रवार को दोपहर स्नेह मिलन और सम्मान समारोह का आयोजन शांति भवन मे साध्वी सुशीला कंवर, साध्वी मणीप्रभा ऐष्वर्य प्रभा आदि ठाणा के सानिध्य एवं समाज सेविका स्नेहलता धारीवाल प्रांतिया अध्यक्षा महिला जैन कॉन्फ्रेंस की नीता बाबेल, सरिता नाबेड़ा, सुशीला छाजेड़, रेखा सुराणा बलबीर देवी चौरड़िया तथा महिला मंडल की संरक्षिका इन्द्रा बाफना, ज्ञान देवी बुरड़, रिना, सिसोदिया, नीतू चोरड़िया, प्रिती गुगलिया, अरूणा पौखरना, राखी खमेसरा तथा शांति भवन के अध्यक्ष महेन्द्र छाजेड़ मंत्री राजेन्द्र सुराणा, सुशील चपलोत, महावीर नवयुवक मंडल के अध्यक्ष पुखराज चौधरी, मंत्री प्रदीप पारख अरिहंत चिकित्सालय के ट्रस्टी ज्ञानचन्द सांखला आदि पदाधिकारियों और सैकडों महिला सदस्यों की उपस्थिति मे समाज सेवा मे उलेखनीय योगदान देने पर प्रमीला सूरिया और डॉक्टर विनीता मारू को रानी रत्ना पद से अलंकृत किया गया। इसदौरान समारोहों मे पधारे अतिथियों ने कहा कि वर्तमान परिवेष मे बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ अगर संस्कार निर्माण की शिक्षा देगे तो वह स्वंय को निर्माण करेगे ही साथ ही समाज और राष्ट्र का उत्थान कर पायेंगे ।
नारी एक कुल का नही दो कुल का नाम रोशन करती है। हर क्षैत्र मे महिलाये पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बराबर योगदान दे रही है । किसी क्षैत्र मे भी पीछे नही है। चाहे परिवार हो या समाज सेवा हर क्षैत्र मे आगे है। समारोह कि शुरुआत मे महामंत्र नवकार और स्वागत गीत के माध्यम से महिला मंडल की बहनो ने सभी का अभिनन्दन किया । विचित्र वेशभूषा के माध्यम से देवियो के अवतार को दर्शाया गया । जिसमे भाग लेने वाली महिलाओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया । स्नेहलता चौधरी सरिता पौखरना तथा पदमा दरर्णा आदि सदस्यों का सहयोग रहा स्नेह मिलन और सम्मान समारोह पधारे सभी आभार व्यक्त मंडल अध्यक्ष सुनीता बोरदिया द्वारा किया गया।
सुनिल चपलोत मीडिया प्रवक्ता
श्री शांति जैन महिला मंडल भोपालगंज भीलवाड़ा