अविशा स्माइल्स डेंटल क्लिनिक में 27वा निशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया(10.09.25) जो अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा प्रायोजक और अग्रवाल आई रिसर्च सेंटर हॉस्पिटल के साथ किया गया, जिसमें 63 लोगों ने निशुल्क आंख जांच कराई , 18 लोगों को चश्मे दिए जाएंगे और 2 को निशुल्क मोतिया बिंदु सर्जरी कराई जाएगी ।
यह शिविर अजयजी नाहर, प्रदेश अध्यक्ष शारदा अग्रवाल, प्रदेश सचिव शालिनी अग्रवाल, चेन्नई शाखा कोषाध्यक्ष सीमा झुनझुनवाला अंगदान नेत्रदान प्रमुख सह प्रमुख शशि अग्रवाल रीना अग्रवाल नारी शसक्तीकरण प्रमुख सुनीता खेमका मुगईपैर शाखा अध्यक्ष शिल्पा दमानी रक्तदान प्रमुख रंजना अग्रवाल अनुराधा गुप्ता ऊषा टिबरवाल रीता धीर आदि के सहयोग से किया गया एमएम।
यह शिविर में रणजीत शाह, डॉ.योगीता, सुंदरलाल, उगमराज और हितेश का योगदान रहा । अगला शिविर 24.09.25 को होगा