Sagevaani.com /चेन्नई : तेरापंथ एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट द्वारा साहुकारपेट में संचालित तेरापंथ जैन विद्यालय के संलग्न हीरावत स्पोर्ट्स ब्लॉक का अनावरण उद्घाटन समारोह आचार्य श्री महाश्रमणजी की विदुषी सुशिष्या साध्वी श्री उदितयशाजी ठाणा 4 की पावन सन्निधि में आयोजित हुआ।
ट्रस्ट अध्यक्ष श्री गौतम बोहरा ने सभी का स्वागत स्वर प्रस्तुत करते हुए बताया कि करीब 3000 वर्ग फुट के इस खेल भवन में बैडमिंटन, पिकल बॉल, टेबल टेनिस आदि की अच्छी व्यवस्था की गई है। साथ ही नीचे बड़ा बोर्ड मीटिंग रूम और पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है।
महामंत्री श्री रेख धोका ने प्रोजेक्ट की संपूर्ण रिपोर्ट एवं ट्रस्ट की अन्य गतिविधियों की जानकारी दी। स्पोर्ट्स ब्लॉक निर्माण में संपूर्ण सहयोगी रतननगर-बेंगलुरू-चेन्नई के हीरावत परिवार के सभी सदस्यों का सम्मान-बहुमान किया गया।
साध्वीश्री ने श्री पैंसठिया यंत्र का भव्य आध्यात्मिक अनुष्ठान करवाया और प्रेरणा पाथेय में सभी को मंत्र की शक्ति पहचान कर अपने आध्यात्मिक जीवन को उज्जवल बनाने की बात कही।
मैनेजिंग ट्रस्टी श्री मेघराज लुणावत ने भवन निर्माण कार्य में सहयोगी श्री नमन आंचलिया, श्री गौतम धारीवाल एवं सभी मुख्य कर्मचारियों का भी सम्मान किया। हीरावत परिवार से श्री कमलसिंह, श्री राजेन्द्रकुमार, श्री हरिसिंह, श्री विकास हीरावत ने अपने भाव व्यक्त किये। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभाध्यक्ष श्री अशोक खतंग ने सभी संघीय संस्थाओं की ओर से शुभकामनाओं के विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर श्री जैन महासंघ अध्यक्ष श्री प्यारेलाल पितलिया, अमृतवाणी अध्यक्ष श्री ललित दुगड़, स्थानीय सभा-संस्थाओं के पदाधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य लोगों की सराहनी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन सहसचिव कमलेश नाहर ने किया एवं संवाददाता महावीर गेलडा के संग श्री महेंद्र आंचलिया ने आभार ज्ञापन दिया।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती