(no subject)
रविवार को एकभवातारी आचार्य सम्राट 1008 पूज्य जयमल जी म.स. का जयजन्मोत्सव जूम के माध्यम से बड़े ही धूमधाम से सम्पन हुआ । प्रातः 10 बजे शुरू हुआ कार्यक्रम दोपहर में 1.15 बजे तक चला जिसमें समणी प्रमुखा श्री श्रीनिधिजी के मंगलाचरण व जयजाप राष्ट्रीय अध्यक्ष शिकरचंद बेताला का स्वागत भाषण उस महापुरुष के जन्म से लेकर देवलोगगमन का नाटक के माध्यम से प्रस्तुति चेन्नई के संगीतसम्राट मोहन जैन बेंगलोर से चेतन कोठारी व सुरत से रवींद्र व पिंटू पींचा के भव्य संगीत जयगछिय गुरुदेवों के चातुर्मास स्थलों से शुभ व बधाई संदेश जे पी पी की किट वितरण योजना की रिपोर्ट समणी निर्देशिका श्री ऋतनिधिजी व डा. श्री सुयशनिधिजी का प्रवचन वक्ताओं के उदघोश जिसमें न्यूजरसीं अमेरिका व दुबई से भी वक्ता थे।
क़रीबन 3.15मिनट का यह कार्यक्रम बड़े ही व्यवस्थित रूप से चला जिसमें 1800 वीवर यु ट्यूब व जूम में थे सारे भारत व विदेशों में देखने वाली संख्या 8000 से 9000 श्र्धालू थे इस पूरे कार्यक्रम की बहुत ही सुव्यवस्थित एवं बहुत ही सुंदर रूप जूम से संचालन राष्ट्रीय महामंत्री विजयसिंह पींचा ने सम्पन की इस भव्य कार्यक्रम का समापन समणी प्रमुखा श्री श्रीनिधिजी के मांगलिक के साथ हुआ