श्री जैन रत्न युवक परिषद तमिलनाडु के संचालन में स्वाध्याय भवन चैन्नई में ग्यारह दिवसीय ग्रीष्मकालीन धार्मिक शिक्षण एवं नैतिक संस्कार शिविर आयोजित
श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ, तमिलनाडु के तत्वावधान में श्री जैन रत्न युवक परिषद तमिलनाडु के संचालन में स्वाध्याय भवन साहूकारपेट,चैन्नई में ग्यारह दिवसीय ग्रीष्मकालीन धार्मिक शिक्षण एवं नैतिक संस्कार शिविर आयोजित किया गया | इस शिविर के अंतर्गत बालक-बालिकाओं के संस्कार निर्माण व श्रावक-श्राविकाओं के लिए साधना -आराधना हेतु उपयोगी ज्ञानार्जन करवाया गया | शिविर में श्रीमती खुशबुजी तातेड़ मनीषाजी कांकरिया मोनिकाजी, मंजूजी बांठिया, सोनाजी बोहरा, श्री वीरेंद्रजी कांकरिया, राजेशजी लुणावत, प्रशान्तजी बागमार, महावीरजी बागमार, निखिलजी कांकरिया, रमेशजी जांगड़ा, विनोदजी जैन, मनिषजी जैन, सुमेरजी बागमार, नवरतनजी बागमार, सुपार्श्वजी चोरडिया, दीपकजी श्रीश्रीमाल, मोहितजी छाजेड़ ने अध्यापन सेवाएं प्रदान की।
युवक परिषद, तमिलनाडु की रविवारीय संस्कार शिविर के विंग्स टू फ्लाई टीम की सेवाएं अनुकरणीय रहीं | श्रावक संघ तमिलनाडु के निर्देशन में शिविर के दरम्यान महापुरुषों के विशेष जयंतीयों पर गुणगान करने हेतु अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए |
शिविर का समापन कार्यक्रम युवक परिषद के सहसचिव श्री भरतजी बागमार के संचालन में शिविरार्थियों, प्रशिक्षकगण,अभिभावकों व श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ,युवक परिषद, श्राविका मण्डल के पदाधिकारीगण, वरिष्ठ श्रावक-श्राविकाओं की उपस्थिति में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ |
श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ तमिलनाडु के कार्याध्यक्ष पदमचंदजी बागमार ने अपने भावों को सुझाव रुप में रखे | श्रावक संघ के कार्याध्यक्ष आर.नरेन्द्रजी कांकरिया ने शाखा प्रमुख श्री संदीपजी ओस्तवाल के कुशल नेतृत्व में महावीरजी कर्णावट के शाखा सचिव रुप में युवक परिषद, तमिलनाडु के सद्प्रयासों से उत्साह पूर्वक निरन्तर चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों के प्रति हार्दिक साधुवाद ज्ञापित करते हुए श्रावक संघ की ओर से पूर्ण संतोष प्रकट करते हुए संघाध्यक्ष श्री प्रेमकुमारजी कवाड की ओर से प्रेषित शुभकामनाएं का उल्लेख किया। इसके अलावा शिविर व महापुरुषों की जयंती आदि विशेष प्रसंगो पर भोजनशाला की व्यवस्था को कुशलता पूर्वक संभालने हेतु युवक परिषद के उपाध्यक्ष संजयजी चोरडिया व समिति के संयोजक पियुषजी ओस्तवाल व पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया | श्रावक संघ के मंत्री श्री अनोपचंदजी बागमार ने अपने सुन्दर व प्रभावी विचार रखते हुए युवक परिषद के प्रति साधुवाद ज्ञापित किया |
https://youtube.com/shorts/lNKvFJRfnqg?feature=share
युवक परिषद के शाखा प्रमुख श्री संदीपजी ओस्तवाल ने मंचासीन पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए “विंग्स टू फ्लाई” के संग हर कार्यकर्ता के नाम का उल्लेख करते हुए उनके द्वारा प्रदत्त संघ की सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया | इस अवसर पर विभिन्न नौ कक्षा के शिविरार्थियों ने शिविर से क्या पाया, क्या सीखा, शिविर कैसे उपयोगी आदि विभिन्न विषयों पर सुन्दर संवाद, मनमोहक नाटिकाएं प्रस्तुत की | शिविरार्थियों ने अनेक संकल्प व नियम ग्रहण किए |
धार्मिक शिक्षण व नैतिक संस्कार शिविर का संपूर्ण संचालन युवक परिषद ने श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ,श्राविका मंडल, स्वाध्याय संघ तमिलनाडु के मार्गदर्शन में कुशलता पूर्वक किया | मंचासीन महानुभावों ने सभी शिविराथियों के संग कक्षा में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों व अध्यापकगण को प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया |
श्रावक संघ- तमिलनाडु के क्षेत्रीय प्रधान श्री इन्दरचंदजी सुराणा ने मांगलिक सुनाई | श्रमण भगवान महावीर स्वामी, आचार्य भगवन्तों, भावी आचार्य, उपाध्याय भगवन्त, साध्वी प्रमुखा, समस्त चरित्र आत्माओं की जय- जयकार के साथ ग्यारह दिवसीय धार्मिक शिक्षण एवं नैतिक संस्कार ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन समारोह सानन्द पूर्वक सम्पन्न हुआ |
प्रेषक :-
श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ, तमिलनाडु 24/25- बेसिन वाटर वर्क्स स्ट्रीट,साहूकारपेट,चेन्नई 600 001.