दो दिनो मे आठ चरित्र आत्माओं के संथारा पूर्वक समाधिमरण को प्राप्त करते हुए देवलोकगमन हो जाने पर श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ, तमिलनाडु के तत्वावधान मे स्वाध्याय भवन साहूकारपेट मे गुणानुवाद सभा सोमवार 27 मई 2024 को सम्पन्नl
26 व 27 मई 2024 दो दिनो मे जिन शासन की अपूरणीय क्षति रुप मे आठ चरित्र आत्माओं के संथारा पूर्वक समाधिमरण को प्राप्त करते हुए देवलोकगमन हो जाने पर श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ, तमिलनाडु के तत्वावधान मे 27 मई को स्वाध्याय भवन साहूकारपेट मे गुणानुवाद किया गया | गुणानुवाद सभा मे श्रावक संघ तमिलनाडु के कार्याध्यक्ष आर नरेन्द्रजी कांकरिया ने चरित्र आत्माओं का परिचय देते हुए कहा कि जयगच्छीय श्री चिरंजयमुनिजी म.सा.महासती श्री दयाश्रीजी म. सा. ज्ञानगच्छ से महासती श्री मंजूलाजी म.सा साधुमार्गी संघीय श्री नरेन्दमुनिजी म.सा., सूर्यप्रभजी म.सा, साध्वी श्री जिज्ञासाश्रीजी म.सा गुजराती परम्परा से संत श्री हितमुनिजी म. सा, तेरहपंथी परम्परा के मुनि श्री हर्षलालजी म.सा. का देवलोकगमन हुआ | प्रचण्ड गर्मी मे राजस्थान व मध्यप्रदेश मे दो दिनों मे आठ सन्तों व सतियों के देवलोकगमन हो जाने से जिनशासन मे गहरी क्षति हुई हैं |
धर्मसभा मे स्वाध्यायी वीरेन्द्रजी कांकरिया ने जम्बू चरित्र के वांचन का शुभारम्भ किया | श्री इंदरचंदजी अम्बालालजी महावीजी कर्णावट रुपराजी सेठिया, दीपकजी व योगेशजी श्रीश्रीमाल,महावीरचन्दजी छाजेड,गौतमचन्दजी मुणोत, कांतिलालजी तातेड़ नरेन्द्रजी व वीरेन्द्रजी कांकरिया ने चार-चार लोगस्स का ध्यान करते हुए श्रद्धा भक्ति पूर्वक गुणानुवाद किया | वरिष्ठ श्रावक रत्न महावीरचन्दजी छाजेड ने मांगलिक सुनाई |