श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ, तमिलनाडु के तत्वावधान में श्रमण भगवान महावीर स्वामी का 2621 वां जन्म कल्याणक चैत्र सुदी तेरस आज गुरुवार 14 अप्रैल को प्रातःकाल सात बजे से स्वाध्याय भवन, साहूकारपेट चेन्नई में तीन-तीन सामायिक की साधना के साथ जप-तप पूर्वक मनाया गया |

वीर गुण गौरव गाथा के अंतर्गत भगवान महावीर के प्रमुख सताईस भवों, साधनाकाल के 12 वर्षों व केवली चर्या के कुछ वर्षों पर स्वाध्यायी श्री महावीरजी बागमार मोहितजी छाजेड़, नवरतनजी बागमार, गौतमचंदजी मुणोत, ज्ञानचंदजी बागमार, मनिषजी उज्ज्वल, वी.निखिलजी कांकरिया ने मुख्य संस्मरणो पर संक्षिप्त में प्रकाश डाला | श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ तमिलनाडु के प्रचार प्रसार सचिव आर नरेन्द्रजी कांकरिया ने इस अवसर पर श्रमण भगवान महावीर स्वामी के प्रमुख 27 भवों व साधनामय व केवलीचर्या जीवन पर रोचक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का संचालन किया | श्री अशोकजी रांका ने प्रभु महावीर के गुनगाण में स्तुति रखी | धर्म सभा मे चेन्नई महानगर के अनेक उपनगरों से उपस्थित श्रदालुओं ने तप- त्याग साधना – आराधना करते हुए जिनशासन की शोभा बढ़ाते हुए कर्मो की निर्जरा की । श्री विनोदजी जैन ने सामूहिक नियम, श्रीमती पुष्पलताजी गादिया को सातवें नीवी के प्रत्याख्यान व श्रदालुओ को पौरसी,उपवास आदि प्रत्याख्यान करवाए| उपस्थित वरिष्ठ स्वाध्यायी श्री चम्पालाल जी बोथरा ने मांगलिक सुनाई | श्रमण भगवान महावीर, तीर्थंकरों की,आचार्य हस्ती,आचार्य हीरा,आचार्य महेन्द्र, उपाध्याय मान व चरित्र आत्माओं की जयजयकार के साथ भगवान महावीरस्वामी का जन्म कल्याणक कार्यक्रम सानन्द पूर्वक संपन्न हुआ| संघ की ओर से अल्पाहार की व्यवस्था लाभार्थी श्री महावीरचंदजी, संदीपकुमारजी सुनिलकुमारजी ओस्तवाल [भोपालगढ़ ] द्वारा रखी गयी |

प्रेषक :- आर नरेन्द्र कांकरिया, प्रचार प्रसार सचिव
श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ – तमिलनाडु,24/25 -बेसिन वाटर वर्क्स स्ट्रीट साहूकारपेट चेन्नई -600 001 .