तेयुप नवगठित टीम का शपथग्रहण समारोह आयोजित
माधावरम् : तेरापंथ युवक परिषद्, चेन्नई का शपथ ग्रहण 11.06.2023 रविवार को आचार्य महाश्रमण तेरापंथ जैन पब्लिक स्कूल माधावारम में प्रातः 09:15 बजे साध्वी लावण्याश्रीजी ठाणा 3 के सानिध्य में आयोजित हुआl
साध्वीश्रीजी के मंगल मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम का शुरुआत हुआ। तत्पश्चात तेयूप चेन्नई ने विजय गीत का संगान किया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन राष्ट्रीय अभातेयुप उपाध्यक्ष श्री रमेश डागा ने किया।
साध्वी श्री लावण्यश्रीजी ने निवर्तमान अध्यक्ष श्री विकास कोठारी के प्रति मंगलकामना प्रेषित की तथा नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री दिलीप गेलड़ा को प्रेरणा स्वरूप में तीन बिंदु बताएं सेवा, संस्कार, संगठन और उस आधार पर सामाजिक एवं आध्यात्मिक दायित्व का निर्माण करने के साथ समय नियोजन की प्रेरणा दी।
तेयुप पूर्वाध्यक्ष श्री गजेंद्र बोहरा ने पदाधिकारीयों का परिचय सदन के समक्ष रखा। निवर्तमान अध्यक्ष श्री विकास कोठारी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री दिलीप गेलड़ा को शपथ ग्रहण दिलाई।
अध्यक्ष श्री दिलीप गेलड़ा ने
सन्दीप मुथा एवं सुधीर संचेती को उपाध्यक्ष,
कोमल डागा को मंत्री
नवीन बोहरा एवं सुनील मुथा को सहमंत्री
नितेश मरलेचा संगठन मंत्री और
दिनेश भंसाली को कोषाध्यक्ष
के रुप में मनोनीत किया। प्रभारी एवं कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा की एवं उनका शपथ ग्रहण करवाया। अध्यक्ष श्री दिलीप गेलड़ा ने इस कार्यकाल के दौरान करणीय कार्य का संक्षिप्त ब्यौरा सदन के समक्ष रखा।
निवर्तमान अध्यक्ष श्री विकास कोठारी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री दिलीप गेलड़ा को दायित्व हस्तांतरण किया।
जैन तेरापंथ नगर माधावरम की महिलाओ द्वारा मंगलाचरण की प्रस्तुति दी गई। अभातेयुप उपाध्यक्ष श्री रमेश डागा, अभातेयुप कोषाध्यक्ष श्री भरत मरलेचा, अभातेयुप नेत्रदान प्रभारी एवं चेन्नई परिषद प्रभारी श्री नवनीत मुथा ने अपने विचार व्यक्त किए।
चेन्नई सभा के संगठन मंत्री श्री चन्द्रेश चिप्पड़, साहूकारपेट ट्रस्ट से श्री विमल चिप्पड़, माधावरम ट्रस्ट से श्री घीसूलाल बोहरा, महिला मंडल से श्रीमती पुष्पा हिरण तथा तेयूप चेन्नई के पूर्वाध्यक्षों ने अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम का कुशल संचालन तेयुप चेन्नई के पूर्वाध्यक्ष श्री गजेंद्र बोहरा एवं निवर्तमान अध्यक्ष श्री विकास कोठारी ने किया। मंत्री श्री कोमल डागा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती