आचार्य श्री महाश्रमण जी की शिष्या साध्वी श्री उज्वल प्रभा जी आदि ठाणा (4) का 26दिवसय तिरूचि का प्रवास सम्पन्न कर मदुरै की ओर आज विरालिमलै से कईकाटी विडियल मैट्रीकल स्कूल पधारे रास्ते की सेवा में तिरुचि सभा अध्यक्ष अजितराजजी बोथरा, गौतमजी सुराणा,,मोहनजी बोथरा, सौरभ सुराणा, सुभब सुराणा एवं आज मदुरै से तेरापंथ सभा अध्यक्ष जयंतीलाल जीरावला, तेयुप अध्यक्ष संदीप बोकड़िया एवं तेरापंथ महिलामंडल से चंद्रकला बैद, शांतिदेवी कोठारी, बबिता गिरिया ने आज से रास्ते की सेवा में जुड़े है साध्वी श्री जी महती कृपा कर मदुरै क पधार रहे है ये हम मदुरैवासियो के लिए शौभाग्य की बात है साध्वीश्री के प्रति कृतज्ञता पुनः
साध्वीश्री जी इस वर्ष चातुर्मास 2022 का कोयम्बटूर फ़रमाया है ये जानकारी
तेरापंथ सभा ,मदुरै
अध्यक्ष
जयंतीलाल जीरावला ने दी ।