Sagevaani.com /रायकोट (भल्ला): स्थानीय जैन स्थानक मे संथारा साधिका जैन साध्वी श्री स्वर्ण कांता श्री सुधा जी महाराज की सुशिषयाए जिन शासन पारस मणि श्री समता जी महाराज प्रवचन भास्कर श्री सुयशा जी महाराज वीर शिरोमणि श्री प्रगति जी महाराज ठाणे-7 का चतुर्मास बडे ही उत्साह से गतिमान है।समस्त भाई बहन प्रवचनो, दर्शन व जप,तप का भरपूर लाभ उठा रहे है।
श्री सुयशा जी महाराज ने फरमाया कि सत्संग सुनने से बड़े बड़े शैतान बदल जाते है। जीवन बदल जाता है,परिणाम बदल जाते है,सुबह और शाम बदल जाते है। नदी के किनारे रहने वाले वृक्ष सदा हरे भरे रहते है। संघ के प्रमुख मार्ग दर्शक धर्मवीर जैन, सभा के अध्यक्ष गौरव जैन और सचिव हरीश जैन ने बताया कि आने वाली 25 अगस्त को महासाधवी श्री सुयशा जी महाराज का जन्म दिवस जप,तप गुणगानो से बडे हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर अध्यक्ष गौरव जैन, उपाध्यक्ष राजेश जैन, सरपरस्त शान्ति स्वरूप जैन, हीरा लाल जैन, सुरेश जैन, मास्टर कृष्ण चन्द जैन, अनिल जैन (भोला), यशपाल जैन, अखिल जैन, प्रिन्स जैन राजेंद्र जैन, दीक्षित जैन, हनि जैन, दीप चंद जैन और अन्य उपस्थित थे।