संस्कार मंच के 20वे स्थापना दिवस के उपलक्ष में संस्कार मंच चेन्नई द्वारा निकाली गई चेन्नई गुरु दर्शन यात्रा संघ। जिसमें 160 यात्रियों ने इसका लाभ लीया।
सोकारपेत, वेलचरी,पम्मल, वड़पलनी, ए म क म, मरलेचा गार्डन से वापस सोकारपेत साधु संतो के दर्शन के भाव से इस यात्रा की शुरुवात कीगई ।इस कार्यक्रम के चेयरमैन दिलीप चोरड़िया और कोचैरमेन अभिषेक पीपाड़ा रहे।
सोकारपेत संघ के अध्यक्ष आनंद छ्ल्लानी और मंत्री मंगल खरीवाल और संस्कार मंच के अध्यक्ष पंकज कोठारी ने जैन ध्वज दिखाके सोकारपे ट से इसकी शुरुआत की। इस कार्यक्रम के मुख्य लाभार्थी श्रीमान पदमजी सिंघवी और श्रीमान दिपसा ( पपुसा) लूनिया रहे।
संस्कार मंच पिछले 19 साल से धरम साधना,8 साल से गुरु भगवंत के विहार सेवा,11 साल से अन्नदान ,नवकार जाप और पशुओं की देख रेख और अन्य कई धार्मिक कार्य निरंतर करते आरहे है।