आध्यात्मिक विकास के लिए वीतराग पथ की ओर अग्रसर होने की दी प्रेरणा
मंत्र दीक्षा और वीतराग कार्यशाला का हुआ आयोजन
माधावरम्, चेन्नई 17.07.2022 ; अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद् की आयोजना में मुनि श्री सुधाकरस्वामीजी के सान्निध्य में जय समवसरण, जैन तेरापंथ नगर, माधावरम्, चेन्नई में मंत्र दीक्षा एवं वीतराग कार्यशाला का आयोजन किया गया। तेयुप उपाध्यक्ष श्री विशाल सुराणा ने सभी विशिष्ट व्यक्तियों एवं संस्था के पदाधिकारीयों और श्रावक समाज का स्वागत किया।
मंत्र दीक्षा दिलवाते हुए मुनि श्री सुधाकरस्वामीजी ने नमस्कार महामंत्र की महत्ता को बताते हुए कहा कि संस्कारो की विरासत धन की विरासत से अधिक मूल्यवान है। उसका संरक्षण और संवर्धन करना हर व्यक्ति का परम कर्तव्य है। परिवार और समाज का भविष्य संस्कारों की सम्पति से ही सुरक्षित रहता है। लड़कों की तरह लड़कियों को भी शिक्षा और विकास के अवसर अपेक्षित है।
मुनि श्री ने बालकों को विशेष प्रेरणा देते हुए कहा कि स्थानांग सूत्र में अतिजात, अवजात, अनुजात और कुलांगार इन चार प्रकार के पुत्रों का विवेचन हुआ है एवं बच्चों को अतिजात पुत्र बनने का आह्वान किया। अच्छे बालक के साथ आध्यात्मिक विकास के लिए वीतराग पथ की ओर अग्रसर होने, गतिशील होने की पावन प्रेरणा दी।
मुनि श्री नरेशकुमारजी ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि संस्कारों के बिना जीवन भार है, संस्कारों से परिपूर्ण जीवन उपहार है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अभातेयुप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रमेश डागा ने मंत्र दीक्षा एवं वीतराग कार्यशाला की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। तेरापंथ प्रोफेशनल फारम के चीफ ट्रस्टी श्री माणकचन्द बरलोटा एवं तेरापंथ साहूकारपेट ट्रस्ट के प्रबंधन्यासी श्री विमलजी चिप्पड ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर तेरापंथ ट्रस्ट माधावरम् के प्रबन्धन्यासी श्री घीसुलाल बोहरा, तेयुप चेन्नई के निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश नवलखा, टीपीएफ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ कमलेश नाहर आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। चेन्नई के विभिन्न ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों ने उत्साह से प्रस्तुती दी एवं कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के संयोजक श्री कमल शामसूखा एवं श्री दीपक श्रीश्रीमाल थे। कार्यशाला के प्रायोजक श्री रणजीतमल अक्षयकुमार छल्लाणी परिवार का तेयुप चेन्नई द्वारा आभार प्रकट किया गया। तेयुप मंत्री संदीप मुथा ने कार्यक्रम का सफल संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन दिया।
स्वरुप चन्द दाँती
मीडिया प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ ट्रस्ट, माधावरम्
सहमंत्री
अणुव्रत समिति, चेन्नई