श्रुताचार्य साहित्य सम्राट वाणी भूषण परम पूज्य प्रर्वतक श्री अमर मुनि जी महाराज के 75 वें दीक्षा निमित्त गुरु अमर संयम अमृत वर्ष के पावन अवसर पर उप प्रवर्तक श्री पंकज मुनि जी म सा, दक्षिण सूर्य ओजस्वी प्रवचनकार डॉ श्री वरुण मुनि जी म सा, मधुर वक्ता श्री रुपेश मुनि जी म सा के पावन सानिध्य में एवं श्री गुजराती वर्धमान स्थानकवासी जैन संघ गांधीनगर के तत्वावधान में एवं अखिल भारतीय श्रुताचार्य श्री गुरु अमर संयम अमृत महामहोत्सव समिति के सहयोग से 4 अक्टूबर, शनिवार को विशाल सामूहिक आयंबिल तप साधना का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगाl गांधीनगर तुरखिया भवन में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी राजेश मेहता ने दी।
श्री अमर मुनि जी महाराज के 75 वें दीक्षा दिवस पर विशाल सामूहिक आयंबिल तप साधना का आयोजन 4 अक्टूबर को
