उज्जैन। यहां के विष्वविख्यात श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रीमहाकालेश्वर भगवान (ज्योतिर्लिंग) के दर्शन करने धार से आये श्रीमती ग्यारसी देवी सुन्दरलाल देराजश्री व रमाकान्त देराजश्री द्वारा मंदिर के पुरोहित प्रतिनिधि नवनीत शर्मा व विजय उपाध्याय की प्रेरणा से एक चांदी का मुकुट श्रीमहाकालेश्वर भगवान को भेंट किया।
जिसका वजन लगभग 02 किलो 250 ग्राम है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्रीमहाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके. तिवारी द्वारा यह मुमुट प्राप्त किया गया तथा विधिवत रसीद प्रदान की गई।