अखिल भारतीय नाहार बंधु सम्मेलन परिवर्तन 2025 मे पुना के चार सेवाभावी कर्मयोगी उद्योजगोको श्रीकांतजी मंगलजी नहार परिवार द्वारा ज्येष्ठ समाजसेवी आकुर्डी निगडी प्राधिकरण जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष सुभाषजी ललवाणी के एवं संपुर्ण नाहार परिवारो के प्रमुख उपस्थिती मे नवाज़ा गया ! दो दिवसीय अखिल भारतीय नाहार बंधु सम्मेलन का आयोजन परिवर्तन चातुर्मास 2025 के प्रांगण मे गुरुदेव उपाध्याय प्रवर पुज्यनीय प्रविण ऋषिजी महाराज साहेब एवं मधुर कंठी, युवा महर्षि पुज्यनीय तिर्थेष ऋषिजी के निश्रामे किया गया था! सात सितंबर के श्री राहुलजी जैन मोटिवेशनल स्पीकर का “ फॅमिली फर्स्ट- हम साथ साथ है” का प्रायजकत्व श्रीमान श्रीकांतजी, मंगलजी, मयुरा, पद्मभूषण जी, त्रुप्ति, अमितजी, पुनीत जी राधिका जी,रजत अर्णव, रेयांश नहार परिवारने लिया!
इसी समारोह मे पुनाके ऐतिहासिक परिवर्तन चातुर्मास 2025 को स्वर्णिम बनाने मे महत्वपुर्ण भाग बन योगदान देनेवाले चार नहार परिवार का सन्मान इस सुवर्णमय क्षण का सदउपयोग कर किया गया! स्वर्ण मुद्रा, शाल एवं माल्यार्पण कर उन्हे नवाज़ा गया ! इस अवसर पर अपने शुभकामनाओ पर मनोगत मे इन चारो महानुभावो के प्रति भावना प्रकट करते हुये श्रीमान सुनीलजी एवं सचिनजी नाहार ,साथमे सपना जी, स्वाती जी एवं परिवार की गुरुभक्ति, समाज सेवा, धर्मगुरुओं के प्रति आदरभाव एवं समाज हित ध्यान मे रख आवश्यक जगह मददगार बनने की भावना, परिवार के हर सदस्यो को आगे बढने के लिए प्रेरित करने के भावोंकी प्रशंसा की सपनाजी, स्वाती जी और परिवार के हर सदस्य द्वारा उन्हे मिलने वाला सहयोग सराहनीय है!
सुनीलजी तो उपाध्याय प्रवर श्री जी के चातुर्मास के कर्णधार बने ! उसी प्रकार भाई अनिलजी ज्यो सदैव समाज एवं धर्मसेवा मे अग्रेणी रह आदिनाथ श्री संघ का सारथ्य अनेकबार करनेवाले श्री अनिलजी की मितभाषी, सबोके संग मधुर संबंध एवं उपाध्याय प्रवर जी के परिवर्तन चातुर्मास 2025 महत्वपुर्ण भुमिका निभाने वाले एवं पुना सकल जैन संघ के महामंत्री पद पर विराजमान व्यक्तिमत्व और सदैव साथ निभानेवाली निनाजी , वैसे ही नाहार परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष मॉं भवानी के परम भक्त पुना मे मंदीर निर्माण में महत्व पुर्ण भुमिका निंभानेवाले भाई राजेशजी नाहार एवं उनके संग कंधे को कंधा मिलानेवाली उनकी सुविध्य पत्नी सुनीता जी के भी गुणविशेश सुभाषजी ने अपने मनोगत में रखे एवं नाहार सम्मेलन के आयोजन नियोजन प्रयोजन एवं यशस्वी ता की भी सराहना की !
इस प्रकार सम्मेलन संभाजी नगर में आयोजित करने का विनम्र एहलान ललवाणी जी ने प्रसिध्द उद्योजक सुभाष जी नाहार को किया! उसी प्रकार श्रीकांतजी एवं मंगलजी नहार के बारे मे बताते वक्त उनके धर्मप्रित की प्रशंसा करते हुये यह बताया की आकुर्डी निगडी प्राधिकरण में जारी 2025 का महासतीजी पुज्यनीय गुरमॉं चंद्रकलाश्री जी , शासन सुर्या स्नेहाश्रीजी आदि ठाणा 3 का चातुर्मास प्रवेश अपने निवास से प्रारंभ कर बड़ी धर्मदलाली की और सदैव धार्मिक कार्य एवं सेवामे अग्रेसर इस परिवारको धन्यवाद सुभाषजी ललवाणी ने दिये!