आज दिनांक 10 सितम्बर-2024 मंगलवार को जैन स्थानक बंगा में विराजमान हरफ़नमौला महासाध्वी श्री समर्थ श्री जी म. परम विचक्षण महासाध्वी श्री समबुद्ध श्री जी म. परम सेवाभावी महासाध्वी श्री साधिका जी म. आदि ठाणे -3 जी क़ी आज्ञा अनुसार बंगा श्री संघ सभा प्रधान एडवोकेट एस एल जैन जी क़ी अध्यक्षता में नवांशहर में विराजमान श्रुत वरिधि जैन भारती परम पूज्य महासाध्वी श्री मीना जी म. सा.- ठाणे-5 जी के प्रवचन का लाभ लिया l
लगभग 20 श्रावक श्रविकायों ने मंगल पाठ गुरू दर्शन कर आत्म कल्याण किया l श्री अनिल जैन जी श्रीमती पूनम जैन जी द्वारा रास्ते में सभी के लिए रिफ्रेशमेंट क़ी व्यवस्था क़ी गयी l बंगा जैन सभा के सेक्रेटरी ने मंच संचालन कर संघ क़ी और से गुरू भगवंतो को संवत्सरी सम्बन्धी खिमत खिमोना व क्षमायाचना क़ी l