प्रभु महावीर स्वामी जी के जन्म वांचन महोत्सव के उपलक्ष में राजस्थान पत्रिका एवं एक्ष्नोरा इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे हरित प्रदेश अभियान द्वारा वृक्षारोपण एवं पौधे वितरण का आयोजन कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ रखा गयाl इस मौके कई विद्यार्थियों ने प्रभु महावीर के जीवन पर प्रकाश डालाl नॉर्थ चेन्नई एक्ष्नोरा सचिव फतेहराज जैन ने प्रभु महावीर के जीवनी के कई विषयों की जानकारी दीl
प्रभु महावीर स्वामी को पर्यावरण से बहुत लगाव था कई सालों तक गौर तपस्या वनों में की थीl उन्होंने हर जीव के प्रति जीवदया प्रतिपालक का अपदेश दियाl किसी जीव को हानि ना पहुंचे ऐसा उपदेश दियाl इस मौके सभी विद्यार्थियों को पर्यावरण के लिए आगे रहने की प्रतीक्षा दी तथा सभी विद्यार्थियों को पौधे वितरण किए गए।