रजत द्वारा प्रभु श्रीराम मन्दिर प्राण-प्रतिष्ठा हेतु भव्य भक्ति संध्या सफलतापूर्वक संपन्न
अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम मन्दिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव दि. 22.01.2024 को होने जा रहा है। इस अवसर पर भव्य भक्ति संध्या का आयोजन राजस्थानी एसोसिएशन तमिलनाडु द्वारा ‘एक शाम प्रभु श्रीराम’ के नाम’ दिनांक 17 जनवरी 2024, बुधवार को सायं 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक साहुकारपेट, कोतवालचावडी में स्थित श्री कन्यका परमेश्वरी कॉलेज में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम कन्यका परमेश्वरी मंदिर में पुजा अर्चना के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
प्रार्थना के पश्चात अध्यक्ष मोहनलाल बजाज ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि पुरे विश्व में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की ऐतिहासिक प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। रजत द्वारा भी इसके उपलक्ष्य में विशाल भक्ति संध्या का आयोजन किया गया है। सह सचिव ज्ञानचंद कोठारी ने रजत की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। राजस्थान के लोकप्रिय भजन सम्राट श्री प्रकाश माली एण्ड पार्टी बालोतरा के कलाकारों द्वारा गणेश वंदना, गुरु भक्ति एवं अनेक भजनों की प्रस्तुति दी गई।
जिसका हजारों की तादाद में भक्तों ने आंनद लिया। मालीजी ने मेरी झोपडी के भाग खुल जायेंगे, वो महाराणा प्रताप कटे, राम सियाराम जय जय राम, ये देश है वीर जवानों का, घर घर में गुंजे जय जय राजस्थान, धरती धोरा री जैसे भजनों व गीतों के माध्यम से ऐसा माहौल बनाया की सभी भक्तो को झुमने पर मजबूर कर दिया।
प्रकाशजी माली का सम्मान
भक्ति संध्या चेयरमैन हंसराज पुरोहित, चयनित अध्यक्ष प्रवीण टाटिया, पुर्वाध्यक्ष शांतिलाल जैन ने साफा, माला, साल व स्मृति चिन्ह से किया। सभी कलाकारों का अभिनंदन उपाध्यक्ष वीजय गोयल, कोषाध्यक्ष गौतम डागा ने किया। प्रसाद वितरण की बोली राम भक्त परिवार ने ली। उनके परिवार द्वारा पधारें सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
आरती के लाभार्थी के पवनजी माली राज श्री स्वीट ने ली। लाभार्थी परिवार द्वारा प्रभु श्रीराम जी की आरती की गई। उनका बहुमान सह चेयरमैन जीतू लोहार व सह सचिव अजय नाहर ने किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन चेयरमैन हंसराज पुरोहित व सह सचिव अजय नाहर ने किया। इस अवसर पर अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहें।
पुरे कार्यक्रम को मात्रभूमि यु ट्यूब चेनल पर सीधा प्रसारण किया गया। जिसको 17,000 से भी अधिक लोगों ने देखा। कार्यक्रम को सफल बनाने में राधेश्याम मूँदडा, दिलीप बोहरा, विनोद जैन, दौलतराज बांटिया, जीतेन्द्र माली, मालाराम प्रजापत, गोकुल सुथार, पारस प्रजापत, नरपतसिंह राजपुरोहित, गेनाराम हनुमानराम रामलाल यश दाहिमा आदि का सहयोग सराहनीय रहा। अंत में चेयरमैन हंसराज पुरोहित ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया।



