Share This Post

Featured News / Featured Slider / Khabar

राजस्थानी ओलंपियाड 2024 का समापन समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

राजस्थानी ओलंपियाड 2024 का समापन समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

राजस्थानी एसोसिएशन तमिलनाडु द्वारा द्वितीय राजस्थानी ओलंपियाड 2024 का भव्य समापन 25 अगस्त, रविवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पेरियमेट के मैदान में सफलता के साथ सम्पन्न हुआl राजस्थानी एसोसिएशन तमिलनाडु द्वारा राजस्थान रत्न के सुभाषचंद रांका प्रस्तुति “राजस्थानी ओलिम्पयाड” तथा पावर्ड बाय राजस्थान रत्न मोहन गोयंका फाउंडेशन के अंतर्गत ज्ञानचंद आंचलिया ट्रेक एंड फील्ड इवेंट्स के तहत एथलेटिक प्रतियोगिता, ओलंपियाड समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन में मुख्य अतिथि श्री मंगत राम शर्मा, आई.ए.एस. (अतिरिक्त मुख्य सचिव, लोक निर्माण विभाग एवं विशिष्ट अतिथि) श्री जे. मेघनाथ रेड्डी, आई.ए.एस. (सदस्य सचिव, खेल विकास प्राधिकरण) ने समापन समारोह में पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय ध्वज व ओलम्पियाड ध्वजारोहण किया एवं शपथ ग्रहण करवा कर एथलीट शुरुआत करने की घोषणा की। इस अवसर पर आकाश में गुब्बारे छोड़े गए। डॉ निर्मल नाहटा ने ओलिंपिक मशाल को लेकर रजत के सभी सदस्यों के सहयोग से आगे बढ़ाया और अंत में अध्यक्ष प्रवीण टाटिया ने मशाल जलाई। जी के जैन विद्यालय के विद्यार्थीयों ने बेंड बाजे के साथ मार्च पास्ट में भाग लिया। तत्पश्चात राजस्थानी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया।

स्वागतीय भाषण अध्यक्ष प्रवीण टाटिया ने दिया। रजत की गतिविधियों पर महासचिव हेमंत दुगड ने प्रकाश डाला। ओलम्पियाड चेयरमैन अशोक मुन्दडा ने कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी। कन्वेनर अजय नाहर ने मुख्य अतिथि का परिचय देते हुए कार्यक्रम का संचालन कुशलतापूर्वक किया।

     सभी अतिथियों का माला, शाल व स्मृति चिन्ह से सम्मान पूर्वाध्यक्ष सुभाषचंद रांका, मोहनलाल बजाज व कोषाध्यक्ष कमल चोरड़िया ने किया। मिडिया प्रभारी ज्ञानचंद कोठारी व दौलतराज बाँटीया ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का नेतृत्व किया। जिसमें बच्चों ने भरत नाट्यम, सीलम्बरसन, योगा, व माइम की प्रस्तुति दी।

     4 साल से लेकर 70 वर्ष तक के सभी ने एथलेटिक्स और ट्रैक फील्ड खेलों में भाग लियाl करीब 40 राजस्थानी समाज द्वारा संचालित विद्यालयों, 32 करीब राजस्थानी संस्थाओं के 1200 से भी अधिक विद्यार्थी इसमें भाग लिया। इस अवसर पर में विभिन्न एथलेटिक्स प्रतियोगिता जैसे रनिंग रेस, रिले रेस, लॉन्ग जंप, हाई जंप, गोला भाला थ्रो, आदि का आयोजन किया गया। मोहन गोयनका, ओपीजी पावर के अरविंद गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष अशोक मेहता, शांतिलाल जैन, एम जी बोहरा, कांतिलाल संघवी एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें। को चेयरमैन अनुराग महेश्वरी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

शाम को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री आर.आर. गोपालजी, प्रकाशक-दीनमलर (तमिल दैनिक) एवं (राज्य अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद तमिलनाडु) तथा विशिष्ट अतिथि अन्वेषा रेड्डी, (भारतीय महिला स्क्वैश खिलाड़ी) पधार कर सभी विजेताओं को ट्राफी व मेडल प्रदान की ।

अतिथि का सम्मान अध्यक्ष प्रवीण टाटिया व चेयरमैन अशोक मुंदड़ा ने साल माला व स्मृति चिन्ह प्रदान कर बहुमान किया। सभी विजेताओं को पुरस्कार अतिथियों द्वारा दिए गए। कार्यक्रम संयोजक डॉ निर्मल नाहटा ने सभी स्पान्सर, सहयोगी, राजस्थानी संस्थाओं, विद्यालयों, कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापन किया। कन्वेनर अजय नाहर ने कार्यक्रम का संचालन कुशलतापूर्वक किया। सभी ट्राफी के महावीरचंद रमेश दरडा का सहयोग रहा।

आयोजन को सफल बनाने में सह संयोजक मदन राठी, राधेश्याम मुंदड़ा, मिडिया प्रभारी ज्ञानचंद कोठारी, नवनीत दमानी, शांतिलाल कांकरिया, महेंद्र कुंकुलोल, वीनोद जैन, ललीत कटारिया, दौलतराज बाँटीया, रेखा सींघी, शैलेश सींघवी, गौतमचंद नाहर , कीशन झांवर, शैलेश सिंघवी, राजेंद्र कोठारी, इन्द्रचन्द छाजेड, अभिषेक सुदा, अमित झवर, प्रमोद मोहता, चंद्रकुमार टावरी, प्रदीप मुँधड़ा, अशोक चांडक, अनिल घुरका, ओमप्रकाश घुरका आदि ने सेवाएं प्रदान की । गणगौर की‌ सदस्याओं तथा महेश्वरी स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा। राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar