आज रक्षाबंधन के दिवस पर साध्वी जी ने फरमाया ब्राह्मी – सुन्दरी ने अपने बाहुबली भाई को केवल ज्ञान दिलवाया । ऐसा मधुर रिश्ता जो माता – पिता से तो जुड़ा ही है । साथ – ही साथ एक ही उदर से जन्म लेने वाले भाई – बहन का सम्बन्ध मधुर बनता है। ये राखी भाई और बहन के प्यार को बढ़ाता है।
साध्वी जी ने बहुत सुन्दर इतिहास बताया ।
इस उपलक्ष्य में सामूहिक जाप किया गया । भाई – बहन के जोड़े ने जाप किया और फिर भाईयो की कलाई पर राखी भी बांधी । बहुत ही सुन्दर कार्यक्रम रहा ।