कल मंगलवाड़ में आयोजित प्रथम युवा अधिवेशन में संयुक्त मेवाड़ नवयुवक मंडल के उत्साही कार्यकर्ताओं ने मुझे *मेवाड़ युवा* *शिरोमणि* की आदर की चादर समर्पित की, चातुर्मास में साधु मर्यादा से चादर कल्पती भी नहीं, मैं आपके सम्मान का सम्मान करते हुए यह अलंकरण पूज्य गुरू अम्बेश को समर्पित करता हूँ, क्योंकि हमारे एक ही मेवाड़ संघ शिरोमणि हुए और हमेशा रहेंगे !
मेरा हार्दिक निवेदन…मेवाड़ संघ शिरोमणि गुरू अम्बेश बोलेंगे तो उसीमें मेरा सम्मान समझूंगा!
कोमलमुनि करूणाकर
मेवाड़ भास्कर उपप्रवर्तक