बीकानेर। यहां रानीबाजार के “बाबा मित्र मंडल” के सेवादारों को बीकानेर के सुप्रसिद्ध भामाशाह एवं बीकाजी ग्रुप के चेयरमैन दंपति शिवरतन अग्रवाल (फन्ना बाबू) एवं श्रीमती सुशीला देवी ने ध्वजा दिखाकर एवं बाबा रामदेवजी का जैकारा लगाकर बुधवार को रवाना किया।
इस अवसर पर लंदन से आये बाबा के अनन्य भक्त प्रदीप सूद, सीताराम मित्तल, हेतराम गोड़, बाबू दैया सहित अनेक श्रद्धालु सेवादार मौजूद थे।
उल्लेखनीय हैं कि बीकानेर- रामदेवरा मार्ग पर नोखड़ा गाँव से 1.5 किलो मीटर आगे निर्माणाधीन बाबा रामदेवजी का भव्य मंदिर है, जहाँ पर बाबा के दर्शनार्थ जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए 24 घंटे प्रतिवर्ष भादवा माह के मेले के दौरान सेवा का कैम्प लगाया जाता है।
यहां मेडिकल, फ़व्वारों से स्नान, दोपहर और शाम का भंडारा, ठंडा जूस, पीने का ठंडा पानी, चाय बिस्कुट सेवा और आराम करने की उत्तम व्यवस्था सुचारु रुप से रहती है। प्रदीप सूद ने बताया कि यह कैम्प 28 अगस्त से 3 सितम्बर तक चलेगा।