🟨 * *हजारो परिवारो एक स्वर में गुंजाय उठा गगन सव्वा करोड़ महामंत्र नवकार के सामुहिक जपानुष्ठान का भारतवर्ष का पहला इतिहास*
⬜* *अर्हम् विज्जा प्रणेता उपाध्याय भगवंत परम पूज्य श्री प्रवीण ऋषिजी म सा* का सपना किया *श्रीआदिनाथ जैन संघ तथा परिवर्तन चातुर्मास समिती ने साकार*
🟩 *चातुर्मास समिति के अध्यक्ष श्री सुनिलजी नहार सचिन जी नहार परिवार एवं राजेंन्द्र जी खिवराज जी मुथा सुखी परिवार ने लिया लाभ इस महामंत्र जपानुष्ठान तथा गुरु आनंद जन्मोत्सव के आयोजन के लाभार्थी का पाया सौभाग्य*
🟦 *गुरु आनंद फाऊंडेशन की एवं नवकार तीर्थ फाऊंडेशन तथा गौतमलब्धी फाऊंडेशन पुना की रही सक्रिय भुमिका*
🏳️🌈 *सुबह 6.00 बजे से ही पुना वासियों के कदम इस पावन स्थान की और बढे*
🟫 *उपाध्याय श्रीजी ने जतायी बड़ी प्रसन्नता तथा पुना वासियों के प्रति कृतज्ञता*
🟪 *पूज्य गुरुदेव के स्वर के साथ एक साथ लाखों स्वर महामंत्र जपानुष्ठान का सौभाग्य तथा इस पावन अनुष्ठान मे सहभागिता के प्रति गर्व की अनुभूति करते हुए दिखाईं दे रहे थे*
🔲 *लगभग एक माह से श्री संघ तथा परिवर्तन चातुर्मास समिती के साथ सेकडो सक्रिय कार्यकर्ता तथा गुरुभक्तो की टिम कठोर परिश्रम मेहनत लगन कर रही थी जिसकी सार्थकता आज दिखाई दी*
⬜ *इस इतिहास रचनेवाले अविस्मरणीय आयोजन नियोजन मे प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहभागी सभी का हार्दिक अभिनन्दन अनुमोदन*
🟪 *उपस्थित हजारो नवकार आराधको के साथ 4000 से अधिक साधक 0nline घर बैठे इस जपानुष्ठान मे सहभागिता बनाए थे*
🟥🟨⬜🟩🟦 आयोजक ः
श्री आदिनाथ जैन संघ तथा परिवर्तन चातुर्मास समिती की और से