स्वाध्याय भवन, साहूकारपेट में पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व 20 से 27 अगस्त 2025 प्रतिक्रमण पौषध संवर साधना
इस वर्ष पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व दिनांक 20 अगस्त 2025 बुधवार से दिनांक 27 अगस्त 2025 बुधवार तक हैं | पर्वाधिराज पर्युषण पर्व के पावन प्रसंग पर विशेष आत्मसाधना,ज्ञानाराधना व तपाराधना का लक्ष्य रखा गया हैं |
प्रतिवर्ष की तरह पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व के प्रसंग पर दैनिक रुप से प्रतिक्रमण,संवर, पौषध की व्यवस्था,चेन्नई में साहूकारपेट के बेसिन वाटर वर्क्स स्ट्रीट में स्थित स्वाध्याय भवन में रहेगी |
श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ के निवर्तमान कार्याध्यक्ष आर नरेन्द्र कांकरिया ने बताया कि स्वाध्याय भवन में स्वाध्यायी व श्रावक वर्ग दैनिक रुप से प्रतिक्रमण, पौषध,संवर करेंगे | स्वाध्यायी गण पौषध,संवर करते हुए दैनिक रुप से देवसिय व रायसी प्रतिक्रमण करवाएंगे |
प्रतिक्रमण पौषध-संवर स्थल : स्वाध्याय भवन, 24/25- बेसिन वाटर वर्क्स स्ट्रीट, साहूकारपेट,चेन्नई 600 001