तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा YOUTH AWAKENING का आगाज
छापर : अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में जागो युवा जागो (YOUTH AWAKENING) का आयोजन तेयुप छापर द्वारा आचार्य श्री महाश्रमणजी के सुशिष्य तपोमूर्ति मुनि श्री पृथ्वीराजजी स्वामी (जसोल) के सान्निध्य में कालु कल्याण केन्द्र, छापर में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के सामूहिक संगान से किया गया। छापर समाज के अनेक गणमान्य व्यक्तियों एवं सभी परिषदों के कार्यकर्ताओं का स्वागत तेयुप छापर के अध्यक्ष श्री सौरभ भुतोड़िया ने किया एवं अपना वक्तव्य रखते हुए सभी युवाओं को साहस के साथ आगे बढ़नें की प्रेरणा दी। अपने वक्तव्य में श्री सौरभ भुतोड़िया ने अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के अनेक आयामों मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव, आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर, आई डोनेशन आदी के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई।
मुनि श्री पृथ्वीराजजी स्वामी ने अपने अभिभाषण में युवाओं को जागरूक होने की प्रेरणा देते हुए बताया की देश को मजबूत बनाने के लिए युवाओं को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए, जिससे देश सुदृढ़ बन सके। मुख्य अतिथि अणुव्रत समिति के पूर्व मंत्री श्री रेखाराम गोदारा के अलावा श्री हनुमानमल चोरड़िया, पार्षद श्री सत्यनारायण स्वामी, श्री मदनलाल गोयल, महिला मण्डल की उपाध्यक्षा श्रीमती सरोज भन्साली विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे। तेयुप छापर के लिए मंत्री श्री राहुल दुधोड़िया एवं श्री चमन दुधोड़िया ने युवकों को जागरूकता के लिए विशेष सन्देश दिया। परिषद के साथी श्री राजेश दुधोड़िया, श्री रवि दुधोड़िया उपस्थित रहे। एक दिवस पहले लगभग सभी संस्थाओं के अध्यक्ष, मंत्रीजी को उनके घरों में जाकर इस कार्यक्रम की जानकारी दी गई। इस अवसर पर आचार्य महाश्रमण चातुर्मास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष श्री माणिकचंद नाहटा, भाजयुमो अध्यक्ष श्री प्रकाश दर्जी, श्री दानमल बैद, श्री बिजेन्द्र दुधोड़िया, श्री प्रदीप दुधोड़िया, श्रीमती शोभा डोसी, श्रीमती सज्जन दुधोड़िया, सुश्री भाविका दुधोड़िया, श्रीमती कंचन मालू, प्रिया दुधोड़िया एवं अनेक संस्थाओं के गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। आगामी चातुर्मास एवं तेयुप कार्यक्रम के तहत सभी ने मिलकर काम करने की स्वीकृति प्रदान की। परिषद के मंत्री श्री राहुल दुधोड़िया ने मुनि श्री एवं पधारे हुए सभी का आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए श्री प्रदीप सुराना ने अतीत में हुए तेयुप छापर के कार्यक्रम की जानकारी भी उपलब्ध कराई। सुन्दर आयोजना में संयोजक एवं परिषद् के सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई