श्री जैन रत्न श्राविका मण्डल, तमिलनाडु के संचालन में आचार्य भगवन्त पूज्यश्री हीराचन्द्रजी म.सा भावी आचार्यश्री महेन्द्रमुनिजी म्.सा की आज्ञानुवर्तिनी महासतीजी श्री सुमतिप्रभाजी म.सा ठाणा 7 के सानिध्य में बालिकाओं के संस्कार रोपण हेतु त्रिदिवसीय आवासीय शिविर डिवाइन टच का आयोजन किलपाक में स्थित चातुर्मास स्थल सामायिक स्वाध्याय भवन में रखा गया,जिसमें 110 बालिकाओं ने भाग लिया |
संस्कारीय शिविर में महासतीजी श्री सिन्धुप्रभाजी म.सा,श्री तितिक्षाजी म.सा,श्री वर्षाजी म.सा,श्रीमती संगीताजी मेहता,सीमाजी भंसाली, विनीताजी सुराणा,श्री दिनेशजी भंसाली,अशोकजी बोकड़िया ने विभिन्न कक्षाओं के माध्यम से नैतिकता व व्यवहारिकता,धार्मिकता आदि सद्गुणों को समझाते हुए प्रेरणास्प्रद उद्बोधन दिया |
शिविर समापन कार्यक्रम में बालिकाओं ने शिविर में हुए अपने अनुभव बताए व विजेताओं की घोषणा श्राविका मण्डल की मन्त्री दीपिकाजी बागमार ने की व श्रावक संघ तमिलनाडु द्वारा प्रथम द्वितीय व तृतीय विजेताओं को पुरस्कृत किया गया | महासती श्री अंजनाजी म.सा ने शिविरार्थियों को उद्बोधन देते हुए मांगलिक फरमाई | श्रीमती शशिजी कांकरिया,दिव्यज्योतिजी चौधरी, दीपिकाजी बागमार,इन्द्राजी बोहरा शोभाजी चोरडिया पदाधिकारीगण संग श्राविका मण्डल,श्रावक संघ, युवक परिषद्, तमिलनाडु के अनेक कर्मठ कार्यकर्ताओं का त्रिदिवसीय शिविर में पूर्ण सहयोग रहा | श्रावक संघ व युवक परिषद् श्राविका मण्डल के समस्त कार्यकर्ताओं के प्रति सुन्दर व्यवस्था के लिए श्राविका मण्डल तमिलनाडु की ओर से आभार व्यक्त किया गया |
प्रेषक : शशि कांकरिया, अध्यक्ष श्री जैन रत्न श्राविका मण्डल-तमिलनाडु 24/25-बेसिन वाटर वर्क्स स्ट्रीट, साहूकारपेट, चेन्नई-600 001 तमिलनाडु