युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी के प्रबुद्ध सुशिष्य मुनि श्री डॉ. ज्ञानेन्द्र कुमारजी, मुनि श्री रमेश कुमारजी, मुनि श्री पद्म कुमारजी एवं मुनि श्री रत्न कुमारजी के पावन सान्निध्य और श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा एवं अणुव्रत समिति, गुवाहाटी के तत्वावधान में सभी संघीय संस्थाओं के सहयोग से वृहस्पतिवार को प्रात: 9 बजे से स्थानीय तेरापंथ धर्मस्थल में गणाधिपति गुरुदेव श्री तुलसी का 112वां जन्मोत्सव अणुव्रत दिवस के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं एवं समाजबंधुओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं को संबोधित करते हुए मुनि श्री डॉ. ज्ञानेन्द्र कुमारजी ने फरमाया कि आज हम गुरुदेव तुलसी का 112वां जन्मोत्सव मना रहे हैं। गुरुदेव तुलसी का संपूर्ण जीवन मानवता की सेवा को समर्पित था। उन्होंने समाज एवं राष्ट्र के विकास के लिए अनेक कार्य किए, जिससे वे राष्ट्र संत कहलाए।
मुनि श्री रमेश कुमारजी ने कहा कि आचार्य श्री तुलसी दिव्यता के दिव्य पुरुष थे। हमें उनके द्वारा प्रदत्त अणुव्रत के नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने अपने जीवन काल में मानव जाति के उत्थान के अनेक कार्य किए। अणुव्रत के माध्यम से मानवता का संदेश दिया। उन्होंने अध्यात्म एवं नैतिकता के जगत में अनूठे कार्य किए, जिससे धर्मसंघ की नई-नई ऊंचाईयां प्रदान की।
कार्यक्रम का शुभारंभ समिति की महिला सदस्यों द्वारा अणुव्रत गीत के संगान से हुआ। तत्पश्चात तेरापंथी सभा के अध्यक्ष श्री बाबूलालजी सुराणा ने गुरुदेव तुलसी को अपनी भावांजलि प्रस्तुत की। अणुव्रत समिति के अध्यक्ष श्री संजयजी चौरड़िया, जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के उपाध्यक्ष श्री बसंत कुमारजी सुराणा, अणुविभा के असम एवं त्रिपुरा राज्य प्रभारी श्री छत्तरसिंह जी चौरड़िया, तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती सुशीला मालू, तेरापंथ युवक परिषद् के उपाध्यक्ष (प्रथम) श्री तरुणजी बैद, ज्ञानशाला प्रशिक्षिका श्रीमती संगीता बैद, नगांव की सुश्री श्रद्धा गुजरानी, अणुव्रत समिति गुवाहाटी के परामर्शक एवं पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष श्री कैलाशजी काबरा, श्री तेजकरणजी खटेड़ आदि ने अपने विचारों की अभिव्यक्ति गीत एवं वक्तव्य के माध्यम से दी। आभार ज्ञापन अणुव्रत समिति के निवर्तमान अध्यक्ष श्री बजरंगजी बैद ने किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन अणुव्रत समिति की मंत्री रंजना बरड़िया ने किया। इस आशय की जानकारी तेरापंथी सभा के मंत्री राजकुमार बैद ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।*
*संप्रसारक*
*श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा- गुवाहाटी*


