अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में तेरापंथ महिला मंडल के द्वारा संचालित तुलसी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में एक ओवरलॉक सिलाई मशीन एवं दो कुर्सी प्रदान की गयी। सिलाई मशीन के प्रायोजक उषा जी बोहरा एवं चेयर के प्रायोजक लता पारख रहे। इस प्रशिक्षण केंद्र में अनेक बहने सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना व्यक्तिगत रोजगार प्रारंभ करने के लिए तैयार हो रही है।
इस तुलसी सिलाई केंद्र में अभी तक 30 बहनों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। 20 बहनें सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुकी हैं। इसी केंद्र में रोजगार के क्षेत्र में बेकिंग क्लास चलाई जा रही है और अनेक बहने इससे लाभान्वित हो रही है। इस अवसर पर अध्यक्ष पुष्पा हिरण, मंत्री रीमा सिंघवी, कोषाध्यक्ष हेमलता नाहर, सहमंत्री कंचन भंडारी, कार्यसमिति सदस्य उषा धोका उपस्थित थे। संयोजिका निर्मला छल्लानी की देखरेख में तुलसी सिलाई केंद्र का सुचारू रूप से संचालन हो रहा है।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई