तेरापंथ महिला मण्डल की महत्वाकांक्षी योजना
साहूकारपेट, चेन्नई : आचार्य श्री महाश्रमणजी के संयम पर्याय के 50वें वर्ष प्रारंभ पर अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मण्डल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल, चेन्नई के तत्वावधान में तत्व संबोध प्रकल्प का एक सेंटर साहुकारपेट सभाभवन में खोला गया।
सेन्टर के बैनर का अनावरण मदुरावायल, चेन्नई में विराजित साध्वी लावण्यश्री ठाणा 3 के सान्निध्य में हुआ।
सेंटर का उद्घाटन साहुकारपेट सभाभवन में हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ नमस्कार महामंत्र के साथ हुआ। तत्पश्चात प्रेरणा गीत का संगान हुआ। अध्यक्षा पुष्पा हिरण ने स्वागत स्वर प्रस्तुत करते हुए अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी।
अभातेममं की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती दीपा पारख ने सेंटर उद्घाटन पर बधाई देते हुए अपने विचार व्यक्त किए। तत्व प्रचेता श्रीमती दीपाली सेठिया एवं तत्व प्रचेता श्रीमती सुबोध सेठिया ने तत्व संबोध पर विस्तृत जानकारी देते हुए अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर तत्व प्रचेता बहनों की भी सराहनीय उपस्थित रही। सभी का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन सहमंत्री कंचन भंडारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन अल्का खटेड ने दिया।
स्वरुप चन्द दाँती
मीडिया प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ माधावरम् ट्रस्ट, चेन्नई
सहमंत्री
अणुव्रत समिति, चेन्नई