हमारे भाईन्दर में विराजीत उपप्रवृत्तिनि संथारा प्रेरिका सत्य साधना ज गुरुणी मैया आदि ठाणा 7 साता पूर्वक विराजमान हैl वह रोज हमें प्रवचन के माध्यम से नित नयी वाणी सुनाते हैं, वह इस प्रकार हैंl
बंधुओं जैसे कि आज हमारे यहां पर विदाई समारोह मनाया गया एवं चौथमल जी महाराज साहब के जन्म जयंती कमलावती जी महाराज साहब की पुण्यतिथि एवं लोक शा ह जयंती भी मनाई गईl 146 लकी ड्रा भी निकल गए कम से कम 1000 लोगों की उपस्थिति रहीl
आज का स्वामी वात्सल्य महामंत्रीबाबूलाल जी दुगड एवं सुनील दुगड की तरफ से रखा गया था एवं 28 तारीख को गुरुणी का विहार होगा l
याद रखें जीवन में मांन बनने के लिए नहीं देने के लिए होता हैl इसे औरों को देखकर खुश हो यह जीवन में समा न पाने की कोशिश करेंl जो व्यक्ति सम्मान पाने की कोई आवश्यकता है वही अपमानित होता हैl जिसके भीतर सम्मान पाने के आकांक्षा नहीं वह कभी अपमानित नहीं हो सकताl
कितने भी महान क्यों ना हो लेकिन छोटे से छोटा बेटा कभी मन करना सीखेl अगर आप किसी मीटिंग में बैठे हो तो बीएसएफ विजय व्यवहार से बात करें किसी संस्था का संगठन में अध्यक्ष या मंत्री है लेकिन वह भी लव में पूछा है तो आपका कर्तव्य आप खड़े होकर उसका सम्मान करेंl जो भी आपके द्वार पर आए उसे सम्मान दे फिर चाहे वह आप शत्रु ही क्यों नाl
इन्हीं शुभकामनाओं के साथ चाहिए जिनेंद्र जय महावीर, कांता सिसोदिया, भाईंदर🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️




























