*☀️ प्रवचन वैभव☀️*
🌧️
4️⃣5️⃣
*💧 पर्युषण तत्त्वधारा-10💧*
221)
जीवन में
यदि हिंसा है तो
दुख आना ही आना हैं.!
222)
समस्त
जीवसृष्टि के प्रति
जिसके हृदय में करुणा है
वही जैन है और
वही अहिंसा पाल सकता हैं.!
223)
जो अपने को
शुद्ध धर्म से जोड़ेगा वही
ईश्वर की प्राप्ति कर सकता हैं.!
224)
जितने
तीव्र भावो से
पाप किया होगा,
उतनी तीव्रता से
उसका फल मिलेगा.!
225)
अहिंसा की
थियरी तो अनेक
धर्मो में बताई है लेकिन
जैन दर्शन जितना
अहिंसा का सूक्ष्म स्वरूप एवं
उसे जीवन में उतारने का
मार्ग अन्यत्र नहीं मिलेगा.!
🌧️
*प्रवचन प्रवाहक:*
*युग प्रभावक वीर गुरुदेव*
*सूरि जयन्तसेन चरण रज*
मुनि श्रीवैभवरत्नविजयजी म.सा.
*🦚श्रुतार्थ वर्षावास 2024🦚*
श्रीमुनिसुव्रतस्वामी नवग्रह जैनसंघ
@ कोंडीतोप, चेन्नई महानगर