आदिनाथ फिनिशिंग स्कूल के पाँचवें बैच का समापन
चेन्नई ! आदिनाथ जैन ट्रस्ट , चूलै के तत्वाधान में जारी आदिनाथ फिनिशिंग स्कूल के पाँचवें बैच का समापन समारोह आज हुआ ! आदिनाथ सेवा केंद्र में आयोजित समारोह में स्वागत भाषण ट्रस्ट के महामंत्री डॉ.मोहन जैन ने दिया !
इस मौके पर उपस्थित अतिथियों ने कहा-युवा पीढ़ी के हित में चलाया जाने वाला यह कोर्स प्रसंसनीय है इसे हमेशा जारी रखा जाये! युवा पीढ़ी को आगे चल कर इससे बहुत लाभ होगा !
इस फिनिशिंग स्कूल के ढाई महीने के कोर्स में लड़कियों को पर्सनालिटी डेवलपमेंट,मनी मैनेजमेंट,रिलेशनशिप,योग,मैडिटे
इस फिनिशिंग स्कूल के माध्यम से उनके जीवन में काफी परिवर्तन आया जैसे पॉजिटिव थिंकिंग,गुस्से पर काबू प्राप्त करना,साथ ही हुक्का पार्लर न जाने की कसम भी खायी !
धार्मिक अध्यन में उन्होंने रूचि जताते हुए कई लड़कियों ने दो प्रतिक्रमण ,भक्तामर ,जीव विचार,नव-तत्त्व ,आदि कोर्स के दरमियान कंठस्थ किये !
कोर्स के दौरान आयोजित प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार से सम्मानित किया गया ! अगला बैच चार नवंबर से शुरू किया जायेगा !