Share This Post

Featured News / Featured Slider / ज्ञान वाणी

जहाँ ज्ञान है वहाँ पाप, दोष, गलतियां हो ही नहीं सकती: . मुनिराज श्री वैभवरत्नविजयजी म.सा.

जहाँ ज्ञान है वहाँ पाप, दोष, गलतियां हो ही नहीं सकती: . मुनिराज श्री वैभवरत्नविजयजी म.सा.

श्रुत प्रभावक, डॉ. मुनिराज श्री वैभवरत्नविजयजी म.सा. आदि भगवंत द्वारा प्रवचन

~आँखों में अंजन जैसे आँखों का तेज़ बढ़ता है वैसे ही आप मां में ज्ञानरुपी अंजन से आत्मा का सामर्थ्य बढ़ता है।

~ सम्यकज्ञान वह अमूल्य हीरा है वह कभी भी कम या कमज़ोर हो ही नहीं सकता है।

~ जहाँ ज्ञान है वहाँ पाप, दोष, गलतियां हो ही नहीं सकती।

~ ज्ञानी भगवंत कहते हैं की हमें हर पल भय से, क्रोध से, लोभ से नहीं किन्तु ज्ञान से ही जीवन जीना चाहिए।

~प.पू प्रभु श्रीमद् विजय राजेन्द्रसुरीश्वरजी महाराज ने श्री अभिधानराजेन्द्र कोष में केवल शब्दों का समूह नहीं दिया किन्तु आत्म को पापो से मुक्त करने वाले रत्नोंका सामूह दिया है।

~ सम्यकज्ञान यानी सकारात्मक जीवन,सुख,शांतिऔर समाधि से भरपूर है।

~ जिस मानव को स्वयं की भावना और सर्वजीव के लिए मैत्रीभाव है वो मानव प्रबल पुण्यशाली है।

~ हमारे जीवन में गलतियां होना वो महत्वपूर्ण नहीं है हम गलतियों से हमारे जीवन में क्या परिवर्तन लाते हैं वो महत्वपूर्ण है ।

~ हमारे जीवन में यदि ज्ञानरूपी सूर्य प्रगत हो गया है तो पापो का प्रवेश होना असंभव है।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar