Sagevaani.com /नवांशहर: स्थानीय रेलवे रोड पर स्थित जैन उपासरा में प्रत्येक माह किए जा रहे समाज सेवा के कार्य को आगे बढ़ाते हुए श्री वर्धमान जैन सेवा संघ द्वारा जरूरतमंदों को राशन वितरित किया गया। जैन सेवा संघ के महासचिव रतन कुमार जैन ने बताया कि आज का राशन वितरण श्रीमती ममता शर्मा उनके बेटे अभिषेक शर्मा के सहयोग से बांटा गया ।
इस मौके पर सर्वप्रथम मुख्य मेहमान के पहुंचने पर सदस्यों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर विराजमान महासाध्वी श्री मीना जी महाराज एवं श्री समृद्धि जी महाराज ने कहा कि समाज में किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति के काम आना सबसे बड़ा महान परोपकारी कार्य है। उन्होंने मंगल पाठ सुना कर सबको आशीर्वाद दिया! इस मौके पर मुख्य मेहमान अभिषेक शर्मा एवं ममता शर्मा ने कहा कि हर किसी दीन दुखी की सेवा करने के लिए हमेशा हमें तैयार रहना चाहिए। उन्होंने समाज सेवा के कार्यों में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया!
श्री वर्धमान जैन सेवा संघ की ओर से जरूरतमंदों की जा रही सेवा की सराहना की व सभी को इस पुण्य के कार्य में सहयोग देने के लिए प्रेरित किया। श्री वर्धमान जैन सेवा संघ के प्रधान मुनीष जैन व महासचिव रतन कुमार जैन ने बताया कि आज 134 वें राशन वितरण समारोह के दौरान 20 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि संस्था हमेशा गरीब व जरूरतमंद परिवार का खुद चयन करती है। उनकी संस्था क्षेत्र के हर वर्ग के लोगों की सेवा के लिए वचनबद्ध है। इस मौके पर श्री वर्धमान जैन सेवा संघ के पदाधिकारियों में प्रधान मुनीष जैन, महासचिव रतन कुमार जैन, सुरेंद्र जैन, केके जैन, नेम कुमार जैन, ललित जैन, अचल जैन, पंकज जैन, राकेश जैन बब्बी, दर्शन जैन, लता जैन, तृप्ता जैन नीना जैन, अंजलि जैन आादि मौजूद रहे।