पर्युषण पर्व में जप दिवस का आयोजन
आचार्य महाश्रमण के प्रबुद्ध सुशिष्य मुनि डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार जी , मुनि रमेश कुमार जी , मुनि पद्म कुमार जी एवं मुनि रत्न कुमार जी के पावन सान्निध्य एवं श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के तत्वावधान में सभी संघीय संस्थाओं के सहयोग से सोमवार को पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व का छठा दिन जप दिवस के रूप में मनाया गया। गौहाटी हाईकोर्ट के न्यायाधीश माननीय कल्याण जी सुराणा आज पर्युषण महापर्व के प्रवचन में मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
इस अवसर पर मुनि डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार ने उपस्थित अपार जनमेदिनी को फरमाया कि जप का जीवन में काफी महत्व है, जप करने से मन एकाग्र होता है। जप के प्रभाव से बड़े से बड़े कार्य संभव हो सकते हैं।
मुनि रमेश कुमार ने उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जप के प्रभाव से अनेक प्रकार की विघ्न-बाधाएं दूर होती हैं। जप का मतलब मंत्र अथवा पद्य को बार-बार दोहराना होता है। शब्द और चेतना के जोड़ से शक्तिशाली विद्युत प्रकम्पन जैसा चमत्कार होता है। जप में गहरी निष्ठा हो तो अनेक प्रकार की बीमारियों से भी छुटकारा मिल जाता है। विशेष जप अनुष्ठान करने की विधि भी बताई।
कार्यक्रम का संयोजन मुनि पद्म कुमार एवं मुनि रत्न कुमार ने कुशलतापूर्वक किया। पर्युषण पर्व पर अखंड जाप के क्रम में मंगलवार को पड़िहारा एवं अवशेष क्षेत्रों का जाप होगा। तेरापंथी सभा के अध्यक्ष बाबूलाल सुराणा एवं मंत्री राजकुमार बैद ने सभी श्रावक-श्राविकाओं एवं समाजबंधुओं से संवत्सरी पर्व के अवसर पर अधिकाधिक पौषध करने एवं धर्मलाभ लेने का आह्वान किया है। इस आशय की जानकारी सभा कोषाध्यक्ष छत्तरसिंह भादानी ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।
*संप्रसारक*
*श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा गुवाहाटी असम*