वड़गांव शेरी, पुणेमे प्रवर्तिनी भारतमाता प्रमोदसुधाजी म सा तथा सजक संथारा साधिका उपप्रवर्तिनी प्रियदर्शनाजी म सा इनकी सुशिष्याए प्रनवदर्शनाजी म सा तथा ईशदर्शनाजी म सा इनका 2025 का चातुर्मास बड़ी जोर शोर से भावपुर्ण वातावरण मे चल रहा है. हररोज 500 से 600 श्रावक , श्राविका स्थानक भवन मे पधारके इसका लाभ ले रहे है.
वड़गांव शेरी पुणे के अध्यक्ष श्री संतोषजी कटारिया और महामंत्री श्री हर्षदजी दुगड़ और सभी कमिटी मेंबर की उपस्थिती मे बड़ेही उस्साहपूर्ण वातावरण मे सभी लाभ ले रहे है.🙏🏻