चेन्नई– टंडियारपेट, तेरापंथ भवन,आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य विद्वान तपस्वी मुनि श्री ज्ञानेंद्र कुमार जी ठाना 3 के सफलतम उत्तरार्ध चतुर्मास की परी संपन्नता पर टंडियारपेट ट्रस्ट के तत्वाधान में मंगल भावना समारोह का भव्य आयोजन हुआ।
इस अवसर पर तेरापंथ ट्रस्ट टंडियारपेट के मुख्य ट्रस्टी श्री इंद्र चंद जी डूंगरवाल, तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री विमल चिपड, टीपीएफ अध्यक्ष श्री अनिल लुणावत, महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती शांति दुधोडिया, ने अपनी मंगल भावनाएं मुनि श्री के श्री चरणों में प्रस्तुत कर ज्ञात एवं अज्ञात भूलो के लिए क्षमा याचना की।
मंगल भावना के इसी क्रम में टंडियारपेट की युवा शक्ति ने सामूहिक गीतिका एवं स्थानीय महिला मंडल ने विदाई गीतिका द्वारा अपनी भावनाएं प्रस्तुत की। इस चतुर्मास में विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं देने वाले कार्यकर्ताओं का ट्रस्ट बोर्ड की ओर से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मुनि श्री ज्ञानेंद्र कुमार जी ने संपूर्ण श्रावक समाज को मंगल उद्बोधन प्रदान कर तप, जप एवं आध्यात्म की ओर बढ़ते रहने की प्रेरणा प्रदान की।
मुनि श्री विनीत कुमार जी एवं मुनि श्री विमलेश कुमार जी ने युवा शक्ति को मंगल बोध प्रदान करते हुए मार्ग वर्ती सेवा हेतु आह्वान किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री देवी लाल जी हिरण ने किया।