श्रीमान सा. किशन लाल खाबिया ” जीव दया शिरोमणि” एवं मीराबाई ” तप अंबिका” से हुए अलंकृत
गुरु गणेश मिश्री पावन स्मृति धाम के प्रांगण में आगम मर्मज्ञ प. पू. श्री कांति मुनि जी म. सा. एवं श्रमण संघीय उप प्रवर्तक प. पू. श्री पंकज मुनि जी म. सा. आदि ठाणा -5 के पावन सान्निध्य में गुरु जयमल- आत्म- शुक्ल -शिव- अमर- महेन्द्र जन्म जयंती महोत्सव बहुत ही भव्यता के साथ सानंद संपन्न हुआ।
सर्व प्रथम मुनि रत्न श्री रूपेश मुनि जी म. सा. ने बीज मंत्रों सहित विश्व शांति हेतू सस्वर जाप करवाया। तत्पश्चात् श्रीमान् सा. महावीर जी दीलिप कुमार जी कांकरिया के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण की रस्म संपन्न हुई। श्रीमान् सा. शांति लाल जी चौपड़ा वडपलनी के कर कमलों से चातुर्मासिक शिलालेख का लोकार्पण किया गया । दानवीर श्रीमान् सा. जबरचंद जी खिंवसरा की ओर से युवा रत्न श्री सुनील जी रांका ने आए हुए अतिथियों का जप माला, जैन चिह्न, सम्मान प्रतीक एवं आगम भेंट कर बहुमान किया।
आगम मर्मज्ञ प. पू. श्री कांति मुनि जी म. सा. एवं दक्षिण सूर्य डॉ. श्री वरुण मुनि जी म. सा. ने सभी गुरू भगवन्तों की पावन जन्म जयंती पर उन्हें श्रद्धा पुष्प अर्पित किए। श्रमण संघीय उप प्रवर्तक प. पू. श्री पंकज मुनि जी म. सा. ने विश्व के सभी प्राणियों के लिए सुख- शांति एवं मंगल की कामना की।
तमिलनाडु जैन कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष श्रीमान् सा. गौतम चंद जी कटारिया की ओर से लक्की ड्रॉ के रूप में रजत एवं स्वर्ण मुद्राएं भेंट की गईं। पूणा से पधारे संगीतकार श्री तरुण जी मोदी ने गुरु भक्ति का रस बरसाया। श्री कालाहस्ति से श्रीमान् सा. जी बाफणा एवं सुल्लूरपेठ के रत्न श्री कमलेश कुमार जी नाहर ने आदर की चादर की बोली का लाभ लिया। श्रीमान् सा. शांति लाल जी चौपडा, श्रीमान् सा. धर्मी चंद जी खारीवाल श्रीमान् सा. गौतम चंद जी कटारिया श्रीमान् सा. कमलेश कुमार जी नाहर एवं श्रीमान् सा. ……….जी बाफणा ने पंच परमेष्ठी के पॉंच कलश की बोली बडी श्रद्धा भक्ति से स्वीकार की।
इस अवसर पर श्रुताचार्य प्रवर्तक श्री अमर मुनि जी म द्वारा संपादित श्री अंतकृतद्दशांग सूत्र का लोकार्पण उदारमना सेठ श्री हुकमराज जी मेहता मनफूल जी मेहता एवं श्री भगवती सूत्र – 7 का लोकार्पण तप सूर्या मीरा बाई जी लुणिया के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ, युवा रत्न श्री विशाल जी जैन ने अनापूर्वी का लोकार्पण किया। पूज्य गुरु भगवंतों की प्रेरणा से अनेक गुरू भक्तों गौ सेवा के लिए दान राशि भेंट की।
श्रीमान् सा. किशन लाल जी खाबिया को उनकी विशेष सेवाओं के लिए “जीव दया शिरोमणी” के पद से एवं तप सूर्या मीरा बाई जी लुणिया को उनकी तप आराधना पर “तप अंबिका” के अलंकरण से अलंकृत किया गया।
श्रीमान् सा. लूणकरण जी सुराणा, श्रीमान् सा. धर्मेश जी लोढा, श्रीमान् सा. पृथ्वी राज जी बागरेचा, श्रीमान् सा. विजय राज जी दुग्गड आदि गुरु भक्त परिवारों की ओर से अल्पाहार एवं गौतम प्रसादी का विशेष आयोजन किया गया।
टी. नगर श्री संघ के अध्यक्ष श्रीमान् सा. उत्तम चंद जी गोठी ने कार्यक्रम का बहुत सुंदर ढंग से संचालन किया विद्यभिलाषी श्री लोकेश मुनि जी म. सा. ने गुरु भक्ति स्तवन प्रस्तुत किया ।
इस अवसर पर चैन्नई, बैंगलोर, दिल्ली, पुणा, महाराष्ट्र, कोयंबटूर एवं अनेक स्थानों से बड़ी संख्या में गुरू भक्तजन पधरे । संस्कार महिला मंडल की विशेष उपस्थिति रही। प. पू श्री कांति मुनि जी म. सा. के श्रीमुख से मंगल पाठ के द्वारा समारोह का समापन हुआ।