गुरु अमर संयम अमृत महोत्सव 5 अक्टूबर से सरदार पटेल भवन, बैंगलोर में आरंभ हो रहा है। यह अमृत महोत्सव गुरु आत्म जन्म जयंती समारोह, गुरु शुक्ल पावन जन्मोत्सव, गुरु पद्म पुण्य रजत जयंती ज्जयंति वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। श्री गुजराती जैन संघ गांधीनगर, बैंगलोर में चातुर्मास हेतु विराजमान दक्षिण सूर्य ओजस्वी प्रवचनकार डॉ. श्री वरुण मुनि जी महाराज ने बताया कि इस अमृत वर्ष महोत्सव के दौरान महान गुरुओं की शिक्षाओं और जीवन को सफल बनाने वाले उद्देश्यों के अलावा हमें जीवन परीक्षण और उज्ज्वल मार्ग पर चलने का सौभाग्य प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि इस धार्मिक अमृत वर्ष महोत्सव में चित्रकला प्रतियोगिता और अन्य प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की जाएंगी, जिनके माध्यम से बच्चों और हमारे भीतर छिपी हुई प्रतिभा और धार्मिक निष्ठा की परख होगी।
उन्होंने कहा कि गुरु अमर संयम अमृत महोत्सव एक धार्मिक वर्षा महोत्सव है, जिसके छींटे हमारी आत्मा को आलोकित करेंगे। नई पीढ़ी हमारे गुरुओं का ज्ञान, उनकी निष्ठा, धर्म के प्रति उनके उद्देश्यों, मानवता के प्रति हमारे कर्तव्यों और जीवन जांच की अन्य शिक्षादायी क्रियाओं को जान सकेगी। प्रतियोगिताओं के माध्यम से सहधर्मी सेवा, नशा मुक्ति, स्वास्थ्य, सामाजिक विषयों को लेकर पोस्टर और मॉडल प्रतियोगिताओं का उद्देश्य भी बच्चों में धार्मिक चेतना और सामाजिक ज्ञान की चिंगारी प्रज्वलित करना है, ताकि वे इस मार्ग पर चलकर धार्मिक प्रवृत्ति के माध्यम से समाज सेवा को समर्पित हो सकें।
मधुर वक्ता रूपेश मुनि जी महाराज ने अत्यंत मधुर भजन प्रस्तुत किया, जिससे सभी श्रोता भक्ति की भावना में डूब गए। अंत में, उपप्रवर्तक परम पूज्य श्री पंकज मुनि जी महाराज ने मंगल पाठ प्रदान किया।